Home Breaking News अमेरिका में तेलंगाना के युवा इंजीनियर की हत्या, पेरेंट्स नहीं चाहते थे बेटा विदेश जाए
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में तेलंगाना के युवा इंजीनियर की हत्या, पेरेंट्स नहीं चाहते थे बेटा विदेश जाए

Share
Share

वाशिंगटन : अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के अधिकारियों के अनुसार एक एसयूवी के अंदर घायल मिले भारतीय मूल के एक 25 वर्षीय युवक की बाद में मौत हो गई। उसके सिर में गोली का घाव मिला है। एक समाचार पोर्टल ने सोमवार को बताया कि 25 वर्षीय साई चरण नक्का एक यूएसवी में घायल मिले थे। उन्हें मैरीलैंड आर.एडम्स काउले ट्रामा सेंटर (University of Maryland R. Adams Cowley Shock Trauma Center) ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नक्का तेलंगाना के नलगोंडा जिले के रहने वाले थे। उनके माता-पिता उनके निधन की खबर से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अमेरिका जाए।

26 साल के नक्का साई चरण (Nakka Sai Charan) पर रविवार शाम एक अश्वेत व्यक्ति ने गोलियां चला दीं। अमेरिका में मौजूद नक्का साई चरण के दोस्तों ने बताया कि परिवार को घटना की जानकारी दी जा चुकी है। बता दें कि मैरीलैंड में कैटन्सविले (Catonsville in Maryland) के पास अपनी कार में यात्रा कर रहे साई चरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या उस समय की गई, जब वह एक दोस्त को हवाई अड्डे पर छोड़ कर घर लौट रहे थे।

बाल्टीमोर शहर में एक कंपनी में काम कर रहे थे चरण

साफ्टवेयर इंजीनियर के सिर में गोली लगी थी। गोली लगने के बाद उन्हें मैरीलैंड विश्वविद्यालय आर. एडम्स काउली शाक ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि साफ्टवेयर इंजीनियर पिछले दो सालों से मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में एक कंपनी के साथ काम कर रहे थे।

See also  एग्जाम हॉल में नकल कर रहे थे भाई- बहन, अचानक पहुंच गए IAS दीपक रावत- फिर जो हुआ...

परिजनों की सरकार से शव घर लाने की गुहार

उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को यह खबर मिलने के बाद अत्यंत दुखी हैं। परिजनों ने भारत सरकार और तेलंगाना सरकार से नक्का साई चरण के शव को घर लाने में मदद करने की अपील की है। बता दें कि अमेरिका में लगातार गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...