Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की अस्थाई लिफ्ट टूटी, 25वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की अस्थाई लिफ्ट टूटी, 25वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत

Share
Share

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया. यहां अस्थाई लिफ्ट से गिरकर युवा इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सोमवार शाम करीब सवा चार बजे हुई थी. गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए इंजीनियर ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 में यह हादसा हुआ है. यहां की एक इमारत में निर्माण का काम चल रहा है. इमारत के निर्माण कार्य के दौरान मटेरियल ऊपरी मंजिलों में पहुंचान के लिए अस्थाई लिफ्ट लगाई गई थी.

लिफ्ट को एक साल के अनुंबध पर लगाया गया था, जो पूरा हो गया था. कंपनी की ओर से पेशे से इंजीनियर 28 साल का ऋतिक राठौर इस अस्थाई लिफ्ट को उतारने पहुंचा था. सोमवार शाम करीब सवा चार बजे जब लिफ्ट हटाने की प्रक्रिया चल रही थी उसी दौरान लिफ्ट में ज्यादा वजन हो जाने के कारण वह 25वीं मंजिल से नीचे आ गिरी.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, चार की मौत

ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर घायल हुआ था इंजीनियर 

घटना के दौरान लिफ्ट में फिरोजाबाद का रहने वाला ऋतिक राठौर भी मौजूद था. इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण ऋतिक राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्थाई लिफ्ट उतारने के दौरान हादसा हुआ. इसमें युवक की मौत हो गई है. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने घटना में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. साथ ही कहा कि घटना के जिम्मेदारों को गिरफ्तार किया जाए.

See also  मौत को दावत देता पी 3 के पास नाले पर बना पुल

इमारत में लगाई गई है स्थाई लिफ्ट

पुलिस ने यह भी कहा है कि इमारत में स्थाई लिफ्ट लगाई जा चुकी है. उसी का उपयोग किया जा रहा है. मगर, पहले से लगी अस्थाई लिफ्ट को उतारने आए इंजीनियर के साथ यह हादसा हो गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...