Home Breaking News बृजपुरी में चाकूबाजी के बाद तनाव, दो चचेरे भाइयों पर हुआ हमला; फोर्स तैनात
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बृजपुरी में चाकूबाजी के बाद तनाव, दो चचेरे भाइयों पर हुआ हमला; फोर्स तैनात

Share
Share

दिल्ली के बृजपुरी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है जहां एक युवक और उसके भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. मोहम्मद ज़ैद नाम के एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल को चाकू मार दिया. दोनों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर बहस हो गई थी. राहुल का 19 वर्षीय चचेरा भाई सोनू भी इस दौरान घायल हो गया. आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इलाके में तनाव फैलने की आशंका के चलते अर्धसैनिक बल को भी तैनात कर दिया गया है.

एक ही गली में रहते हैं आरोपी और पीड़ित

पुलिस के मुताबिक, 23 जून को रात लगभग 10 बजे गली नंबर 5, डी ब्लॉक, बृजपुरी में रहने वाला 19 साल का सोनू अपने चचेरे भाई राहुल के साथ डिनर करने के बाद बाहर आइसक्रीम खाने गया. इसी दौरान पास में रहने वाले मोहम्मद ज़ैद की राहुल के साथ एक छोटी सी बात पर कुछ बहस हो गई.  मोहम्मद जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू से हमला कर दिया. सोनू के हाथ पर भी चोटें आईं. आरोपी और पीड़ित एक ही गली में रहते हैं.

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा चल रही दादूपुर गांव में चौथे दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ

पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 307/324 के तहत दयालपुर में एक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद जैद फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.

See also  खुशहाल परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

आप का एलजी पर हमला

बृजपुरी में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर उपराज्यपाल को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी ने राजधानी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है और ऐसी घटनाओं पर गंभीर न होने और चुप्पी साधने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना से ऐसा लगता नहीं कि यह देश की राजधानी है. अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है.अब तो भाजपा शोर मचा सकती है , LG साब से सवाल कर सकती है ?’

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...