गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। मंगलवार की रात शहर के टाउन हाल स्थित कुर्सी मंडी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग आसपास के घरों तक पहुंच गई है। पुलिस लोगों से घर खाली करा रही है। वहीं, शिवाय होटल में ठहरे लोगों को भी बाहर निकाला गया है। आसपास के घरों तक पहुंची। पुलिस घर खाली करा रही है। शिवाय होटल मे ठहरे यात्रियों को भी बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है।
मौके पर मची अफरातफरी
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टाउन हॉल स्थित फर्नीचर की आधा दर्जन दुकानों में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। आपको बता दें, कि टाउन हॉल गोरखपुर शहर की खास जगह है।
आज का पंचांग, 12 April 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज भी है रवि योग और भद्रा
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीमें
बताया जा रहा है इस भीषण आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की 10 टीमें लगी मौके पर पहुंची थी। कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते रहे। वहीं, अब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
इस वजह से लगी आग
फर्नीचर के दुकान के बगल में रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि, 2 धमाकों के साथ भयंकर आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। वहीं, इस हादसे की जाँच में पुलिस जुट गयी है।