Home Breaking News पाकिस्‍तान में आतंकी घटनाओं में 35 फीसद का इजाफा, बिलावल बोले- पीएम इमरान खान की गलत नीतियों की बदौलत बढ़ा आतंकवाद
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान में आतंकी घटनाओं में 35 फीसद का इजाफा, बिलावल बोले- पीएम इमरान खान की गलत नीतियों की बदौलत बढ़ा आतंकवाद

Share
Share

नई दिल्ली: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने इमरान खान सरकार की सरकार पर निशाना साधा है. जरदारी ने इमरान खान (Imran Khan) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम की “त्रुटिपूर्ण नीतियों” के कारण देश भर में आतंकवादी घटनाएं काफी बढ़ी है. उन्होंने शनिवार को पंजाब के ओकारा में पार्टी के सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च को संबोधित करते हुए कहा, “‘चुने हुए प्रधानमंत्री’ (Prime Minister) के कारण आतंकवाद की आग फिर से भड़क गई है... बलूचिस्तान और पेशावर में बम विस्फोट हुए हैं.”

पाक पीएम (Pakistan PM) की तीखी आलोचना के साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं. पीपीपी अध्यक्ष ने उग्रवाद और आतंकवाद के खतरे के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का वादा किया. अपने भाषण के दौरान, बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान की सरकार ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को “नष्ट” कर दिया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि देश में हर कोई जानता है कि “चयनित सरकार” देश में “विनाश” लाई है.

विपक्षी दल की ओर से सुरक्षा स्थिति पर यह चिंता पेशावर शहर में एक विस्फोट के एक दिन बाद आई है जिसमें 60 से अधिक लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने शुक्रवार के आत्मघाती विस्फोट की कड़ी निंदा की थी, जिसका उद्देश्य शिया उपासकों को निशाना बनाना था. पेशावर विस्फोट (Peshawar blast) की निंदा करते हुए, एचआरसीपी ने कहा कि हमला उन सांप्रदायिक संगठनों की पहचान है जिन्हें हाल के वर्षों में आपस में लड़ने की अनुमति दी गई है.

See also  पाकिस्तान में एक झपकी ने ले ली 5 लोगों की जान, 20 घायल

इससे पहले, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमलों में 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. इस्लामाबाद स्थित पाक इंस्टीट्यूट ऑफ पीस स्टडीज (Pak Institute of Peace Studies) के अनुसार, अफगानिस्तान में नया शासन “अपनी सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रयासों में किसी भी तरह से मदद नहीं कर पा रहा है”.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...