Home Breaking News मेरे जीवनकाल में नहीं खत्म होगा टेस्ट क्रिकेट, लेकिन इसे कौन खेल रहा होगा?: इयान चैपल
Breaking Newsखेल

मेरे जीवनकाल में नहीं खत्म होगा टेस्ट क्रिकेट, लेकिन इसे कौन खेल रहा होगा?: इयान चैपल

Share
Share

नई दिल्ली। इन दिनों क्रिकेट के दो पुराने फार्मेट टेस्ट और वनडे को लेकर लगातार बात की जा रही है। टेस्ट पर चर्चा तो लंबे समय से चली आ रही है। हालांकि कि इसे रोमांचक बनाने के लिए आइसीसी लगातार प्रयास कर रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से शुरू होने के बाद से इसके प्रति लोगों का लगाव बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल ने टेस्ट को लेकर बयान दिया है।

चैपल निश्चित हैं कि टेस्ट क्रिकेट उनके जीवनकाल में ‘खत्म नहीं होगा’ लेकिन उन्होंने हैरानी जताई कि टी-20 लीग के फलने फूलने के बीच क्या सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भविष्य में इसे खेलेंगे। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि दुनिया भर में तेजी से बढ़ती टी-20 लीग के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सामने खिलाडि़यों को बरकरार रखने की चुनौती हैं।

चैपल ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट मेरे जीवनकाल में खत्म नहीं होगा। लेकिन इसे कौन खेल रहा होगा? यह सबसे बड़ा सवाल है। अगर आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं खेल रहे तो क्या टेस्ट क्रिकेट देखने लायक होगा? इसका जवाब शायद ‘नहीं’ होगा। टेस्ट क्रिकेट एक अच्छा खेल है लेकिन इसे अच्छी तरह खेला जाना चाहिए।’

चैपल ने क्रिस लिन के क्रिकेट आस्ट्रेलिया से संयुक्त अरब अमीरात की आइएलटी-20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) मंगाने के मुद्दे के बारे में भी बात की। लिन ने इस लीग में खुद को ‘मार्की’ खिलाड़ी के तौर पर पंजीकृत कराया है, लेकिन लीग में खेलने के लिए उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से अनापत्ति पत्र की जरूरत होगी। लेकिन शायद उन्हें यह नहीं मिलेगा क्योंकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट भी इसी समय अपनी बिग बैश लीग आयोजित करता है।

See also  नोएडा पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा....

चैपल ने कहा कि अगर वह लिन की जगह होते और उन्हें एनओसी नहीं मिलती तो वह सीए को अदालत खींच कर ले गए होते।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...