Home Breaking News `पार्टीगेट’ मामले में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आज `टेस्ट`, अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

`पार्टीगेट’ मामले में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आज `टेस्ट`, अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना

Share
Share

लंदन।  ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (Boris Johnson)  को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। पार्टी के बैकबेंच कमिटी ने सोमवार को यह एलान किया। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी प्रधानमंत्री जानसन के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। इसके जरिए प्रधानमंत्री को उनके पद से हटाया जा सकता है। पार्टी के अधिकारी ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि उन्हें सांसदों से कई पत्र मिले हैं। इन पत्रों में जानसन के नेतृत्व को लेकर मतदान की मांग की गई है।

यदि जानसन 359 कंजरवेटिव सांसदों के बीच मतदान में हार जाते हैं, तो उन्हें कंजरवेटिव नेता तथा प्रधानमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। लेकिन यदि उनकी जीत होती है तब वे एक साल तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं।  कोरोना लाकडाउन के दौरान जानसन सरकारी इमारतों में नियमों के उल्लंघन सहित कई मामलों को लेकर निशाने पर हैं। जानसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किए जाने को लेकर जानसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है। स्काटलैंड यार्ड जांच के बाद रिलीज की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट स्थित कैबिनेट रूम में जानसन और उनकी पत्नी कैरी पर लाकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने का आरोप है।

बता दें कि वेकफील्ड संसदीय क्षेत्र में 23 जून को उपचुनाव होने जा रहा है, जहां एक सर्वे से पता चला है कि जानसन के पार्टी उम्मीदवार को 20 प्वाइंट का नुकसान हो सकता है। वेकफील्ड से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद इमरान अहमद खान को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। 23 जून को ही दक्षिणी इंग्लैंड की टाइवरटन और होनीटन सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसे जानसन नेतृत्व के लिए जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है।

See also  नए साल की जश्‍न की तैयारी कर रहे हैं तो जान लें उत्‍तर प्रदेश पुलिस की गाइड लाइन
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...