Home Breaking News मंधाना और ऋचा के रिकॉर्ड अर्धशतकों की बदौलत भारत ने जीती सीरीज, खत्म किया पांच साल का सूखा
Breaking Newsखेल

मंधाना और ऋचा के रिकॉर्ड अर्धशतकों की बदौलत भारत ने जीती सीरीज, खत्म किया पांच साल का सूखा

Share
Share

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में जीत दर्ज कर ली. भारत को जीत दिलाने में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की तूफानी पारियों में अहम योगदान दिया.

मुकाबले में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 21 गेंदों में 3 चौके और छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 217/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे बड़ी पारी खेली. बाकी ऋचा घोष ने अहम योगदान देते हुए 257.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

रन चेज में फ्लॉप हुई वेस्टइंडीज

218 रनों के विशाल रन चेज के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी. टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. रन चेज करते हुए वेस्टइंडीज ने पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर कियाना जोसेफ के रूप में गंवाया. फिर टीम को दूसरा झटका 57 रन पर और तीसरा 62 रन के स्कोर पर लगा. फिर टीम ने 100 रन से पहले चौथा विकेट भी खो दिया. टीम को चौथा झटका 12वें ओवर में 96 रनों पर लगा.

See also  सीमा हैदर को लेकर संग्राम, ग्रेटर नोएडा में हिन्दू संगठनों के बवाल के खिलाफ उतरे गांववाले

इसके बाद वेस्टइंडीज ने पांचवां विकेट 15वें ओवर में 129 रन पर गंवाया. यहां से वेस्टइंडीज ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. टीम को छठा झटका 136 रन पर, सातवां 137 रन पर, आठवां 142 रन पर और 9वां विकेट 147 रन पर लगा. टीम 20 ओवर में 157/9 रन पर ऑलआउट हो गई.

गेंदबाजी में टीम इंडिया ने किया कमाल

टीम इंडिया के लिए इस दौरान सबसे ज्यादा राधा यादव ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, सजीवन सजना, तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...