Home Breaking News नोएडा : फैक्ट्री से करीब दो किलो सोना लेकर फरार हुए थे आरोपी, तीन गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा : फैक्ट्री से करीब दो किलो सोना लेकर फरार हुए थे आरोपी, तीन गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। फेज-2 कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री से करीब दो किलो सोना लेकर फरार होने वाले एक कारीगर और उसके दो दोस्तों को मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एनएसईजेड के पास से गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदय कठेरिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के प्रदीप दुबे ने शिकायत दी थी एनएसईजेड स्थित बेरा इंटरप्राइजेज नाम से संचालित फैक्ट्री ने सोने के निर्माण होता है। फैक्ट्री से इसका निर्यात किया जाता है।

लगाई गई थी पुलिस की तीन टीमें

कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी देवेंद्र कुमार को 1 से 2 अगस्त के बीच 1950.620 ग्राम 14 सीटी सोना देकर चैन बनाने के लिए दिया था, लेकिन वह 3 अगस्त की सुबह फैक्ट्री से सोना लेकर फरार हो गया। शिकायत पर केस दर्ज किया गया।

घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई। पुलिस टीम आगरा, मेरठ दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

ढाई साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था देवेंद्र

देवेंद्र करीब ढाई वर्षों से फैक्ट्री में काम कर रहा था। फैक्ट्री के मैनेजर समेत अन्य लोगों को उसपर भरोसा था। यही कारण रहा तुर्किये से सोने की चेन बनाने के लिए मिले ऑर्डर के बाद फैक्ट्री मैनेजर ने आरोपित को दो किलो सोना देकर 1950.620 ग्राम 14 सीटी सोना दिया था।

आरोपित ने कुछ सोने की चेन बनाई भी थी, लेकिन उसकी नियत खराब गई। फिर अपने दोस्त हरीश को बताया कि उसके पास करीब दो किलो सोना है। अगर वह मदद करेगा तो दोनों लोग चोरी का सोना बेचकर इससे प्राप्त होने वाले रुपये से मेरठ में एक होटल खोलेंगे।

See also  CBI: इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी को फंसाने में पांच लोगों ने रची थी साजिश, सीबीआई ने दाखिल किया आरोपपत्र

दिल्ली में करीब 800 ग्राम सोना बेचा

यही कारण है कि आरोपित सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर फैक्ट्री से सोना लेकर फरार गया था। आरोपित सोना लेकर पहले आगरा गया। फिर गिरोह में शामिल विनय और हरीश के साथ मिलकर सोने को दिल्ली में बेचने के लिए पहुंचा। आरोपितों ने दिल्ली में करीब 800 ग्राम सोना बेचा।

जिस जगह आरोपित ने सोना बेचा है उसकी जांच की जा रही है। जल्द सोने खरीदनने वाली व्यापारी से पूछताछ की जाएगी। आरोपितों सोना बेचकर जो रुपये प्राप्त किए उसे अलग-अलग जगह पर खर्च किए हैं। खर्च किए गए रुपये की जानकारी कर उसकी रिकवरी की जाएगी।

सुरक्षा में हुई चूक

जांच में पता चला है कि एनएसईजेड के पास सुरक्षा संबंधी चूक भी हुई है। क्योंकि एनएसईजेड स्थित फैक्ट्री से निर्यात होने वाले सामान और प्रोडक्ट पर निर्यात शुल्क नहीं लगता है। ऐसे में आरोपित द्वारा करीब दो किलो सोना आसानी से बाहर निकालकर ले जाना सुरक्षा में चूक को दर्शाता है। गिरोह में शामिल हरीश पूर्व में धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुका है।

क्या होता है 14 सीटी सोना

14 सीटी यानी 14के गोल्ड एक प्रकार का सोना है जिसमें 58.3 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और बाकी 41.7 प्रतिशत में अन्य धातुएं होती हैं, जैसे कि तांबा, चांदी, या जिंक। इसे 14 कैरट भी कहा जाता है।

14 सीटी सोने का उपयोग आमतौर पर आभूषण बनाने में किया जाता है क्योंकि यह 24 कैरट शुद्ध सोने की तुलना में अधिक मजबूत और टिकाऊ होता है। शुद्ध सोना (24 कैरेट) बहुत नरम होता है और इसलिए इसे अधिक टिकाऊ बनाने के लिए अन्य धातुओं के साथ मिलाया जाता है

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...