नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में हुई गाजियाबाद की युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने युवती द्वारा आत्महत्या करने से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
बदायूं के सतोष से हो गया था प्रेम
गाजियाबाद के विजय नगर की एक युवती नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसके प्रेम संबंध जिला बदायूं के संतोष से हो गए थे। संतोष नोएडा में ही खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी में काम करता है। संतोष गांव बहलोलपुर में किराए के मकान में रहता है।
दूसरी युवती से युवक का तय हो गया था रिश्ता
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच करीब दो माह से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवक का रिश्ता किसी और युवती से तय हो गया था। एक सप्ताह पहले संतोष ने युवती को कमरे पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
तीसरी मंजिल से कूदकर की थी आत्महत्या
इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपित संतोष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मारपीट में साहिबाबाद के युवक की मौत
कोतवाली सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि आशुतोष सिंह द्वारा साहिबाबाद के मृतक सुशील कुमार के साथ मारपीट की गयी थी। जिसमें मारपीट के दौरान सुशील सेक्टर-62 गोल चक्कर से नीचे अंडरपास में गिर गया था। जिसे काफी चोट आयी थीं। जिसकी 27 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। अब वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।