Home Breaking News नोएडा में आरोपी ने युवती की आत्महत्या से पहले बनाए शारीरिक संबंध
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में आरोपी ने युवती की आत्महत्या से पहले बनाए शारीरिक संबंध

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में हुई गाजियाबाद की युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने युवती द्वारा आत्महत्या करने से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

बदायूं के सतोष से हो गया था प्रेम

गाजियाबाद के विजय नगर की एक युवती नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसके प्रेम संबंध जिला बदायूं के संतोष से हो गए थे। संतोष नोएडा में ही खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी में काम करता है। संतोष गांव बहलोलपुर में किराए के मकान में रहता है।

नोएडा में दबंगों की पिटाई से महिला का गर्भपात

दूसरी युवती से युवक का तय हो गया था रिश्ता

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच करीब दो माह से प्रेम संबंध थे, लेकिन युवक का रिश्ता किसी और युवती से तय हो गया था। एक सप्ताह पहले संतोष ने युवती को कमरे पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।

तीसरी मंजिल से कूदकर की थी आत्महत्या

इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपित संतोष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मारपीट में साहिबाबाद के युवक की मौत

कोतवाली सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि आशुतोष सिंह द्वारा साहिबाबाद के मृतक सुशील कुमार के साथ मारपीट की गयी थी। जिसमें मारपीट के दौरान सुशील सेक्टर-62 गोल चक्कर से नीचे अंडरपास में गिर गया था। जिसे काफी चोट आयी थीं। जिसकी 27 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। अब वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

See also  माहिरा खान शादी के 4 महीने बाद दूसरी बार बनेंगी मां? शाहरुख खान की एक्ट्रेस को पहले पति से है 15 साल का बेटा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...