Home Breaking News हाथ जोड़, गले में तख्ती डाल आत्मसमर्पण करने पहुंचा गौकशी का आरोपी, बोला मुझे UP पुलिस से डर लग रहा है
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाथ जोड़, गले में तख्ती डाल आत्मसमर्पण करने पहुंचा गौकशी का आरोपी, बोला मुझे UP पुलिस से डर लग रहा है

Share
Share

मुरादाबाद। पुलिस का खौफ अपराधियों में खौफ दिखने लगा है। आरोपित स्वयं कोर्ट और थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा सिविल लाइंस थाने में देखने को मिला। एसपी अपराध अशोक कुमार थाना में वादी दिवस पर थाने में सुनवाई कर रहे थे, तभी गोकुशी का आरोपित गले में तख्ती लटकाकर हाथ जोड़े हुए थाने के अंदर पहुंच गया। इस दौरान उसने एसपी से खुद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई। पहले भी अपराधियों  कें अंदर ऐसा खौफ देखने को मिल चुका है जब आरोपित खुद ही थाने पहुंचकर अधिकारियों के सामने सरेंडर कर चुके हैं।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र सक्टू नगला गांव निवासी यामीन के खिलाफ बिलारी थाने में दो माह पहले गोकुशी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार रात एसओजी की टीम ने उसके घर में दबिश दी थी। लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। तब से पुलिस लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। ऐसे में उसे अपने एनकाउंटर का डर सताने लगा। इसके बाद आरोपित स्वयं गले में तख्ती लटका कर सिविल लाइंस थाने पहुंच गया।

गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सिविल लाइंस थाने वादी दिवस में एसपी अपराध अशोक कुमार फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक यामीन गले में तख्ती लटकाए हाथ जोड़कर पहुंच गया। आरोपित ने बताया कि वह गोकुशी का वांछित अपराधी है। पुलिस से बहुत डर लग रहा है। अब कभी भी अपराध नहीं करूंगा। मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। उसकी बातेँ सुनने के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने हिरासत में ले लिया। एसपी अपराध ने बिलारी थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत कर यामीन के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जानकारी ली। उन्होंने सिविल लाइंस प्रभारी को निर्देश दिए कि बिलारी पुलिस के आने तक यामीन को हिरासत में रखा जाए।

See also  सिपाही ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, पीटीएस की ट्रेनिंग ले रही पत्नी, वजह तलाशने में जुटी पुलिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...