Home Breaking News आम्रपाली में सिक्योरिटी इंचार्ज को रेप के आरोपी ने कार से की कुचलने की कोशिश
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

आम्रपाली में सिक्योरिटी इंचार्ज को रेप के आरोपी ने कार से की कुचलने की कोशिश

Share
Share

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित आम्रपाली जोडियक सोसायटी में रहने वाला दुष्कर्म का आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। भागने के दौरान आरोपित ने सोसायटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज को कुचलने की कोशिश भी की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आफिस की युवती से दुष्कर्म का आरोप

कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा ने बताया कि सोसायटी के नीरज सिंह एक निजी कंपनी में जीएम हैं। बीते दिनों उनके साथ काम करने वाली एक युवती ने जीएम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नीरज सोसायटी में है। ऐसे में दबिश देने के लिए पुलिस की एक टीम कोतवाली से रवाना हुई। इस दौरान किसी ने पुलिस के आने की सूचना जीएम को दे दी।

महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर लगी रोक, अफगानिस्तान में एक और तालिबानी फरमान

गार्ड को टक्कर मारकर आरोपित फरार

इसके बाद आरोपित नीरज कार लेकर सोसायटी से भागने लगा। जैसे ही वह गेट पर पहुंचा तो वहां मौजूद सिक्योरिटी इंचार्ज ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने इंचार्ज को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नीरज के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सिक्योरिटी इंचार्ज का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपित की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

See also  जेवर एयरपोर्ट पर दूसरे चरण से प्रभावित नौ हजार किसान परिवारों के लिए दो गांव में 200 हेक्टेयर में बनाए जाएंगे आवास
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...