ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत युवती से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की धमकी देकर अश्लील हरकत की गई। खुर्जा से गाजियाबाद स्थित कंपनी में नौकरी करने के लिए जाने वाली युवती को चार युवक लंबे समय से परेशान कर रहे है। आरोपित उससे आए दिन छेड़छाड़ करते।
शनिवार को पीड़िता ने आरोपितों से बचने के लिए ट्रेन छोड़ दी और आटो में सवार हो गई। आरोपित भी ऑटो में जबरन बैठ गए और छेड़छाड़ करने लगे। पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को फोन किया।
पुलिस के पहुंचते ही तीन आरोपित मौके से भाग निकले, जबकि एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित की पहचान हितेश कुमार के रूप में हुई है। वह बुलंदशहर के चोला का रहने वाला है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा है कि वह खुर्जा से गाजियाबाद रोजाना नौकरी करने के लिए जाती है। वह खुर्जा से दादरी तक ट्रेन में सफर करती है और उसके बाद आटो में सवार होकर कंपनी तक पहुंचती है। लंबे समय से आरोपित उसका पीछा कर रहे थे। उसके साथ ट्रेन में सफर कर अश्लील फब्तियां भी सकते थे।
शनिवार को पीड़िता जब ट्रेन से दादरी रेलवे स्टेशन पर उतरकर ऑटो में बैठी तो भी आरोपितों ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। पीड़िता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपित धमकी देने लगे, लेकिन पीड़िता डरी नहीं। उसने हिम्मत दिखाई और मनचलों पर सबक सिखाया। ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी सरिता सिंह ने बताया कि बिट्टू समेत तीन आरोपित फरार हैं। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।