Home Breaking News किडनी लेकर रॉकेट की तरह 24 मिनट में फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंची एंबुलेंस
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

किडनी लेकर रॉकेट की तरह 24 मिनट में फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंची एंबुलेंस

Share
Share

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज की जान बचाने के लिए फरीदाबाद से यहां तक किडनी पहुंचाया जाना था, जिसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को ग्रीन कॉरिडेार बनाया। फरीदाबाद के अमृता अस्पताल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल तक 34 किलोमीटर की दूरी को महज 24 मिनट में तय कर किडनी पहुंचाई गई। ऐसे में समय की बचत के साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया।

दरअसल, ग्रेनो वेस्ट स्थित यथार्थ अस्पताल में एक मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। बुधवार को मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन डोनर 34 किलोमीटर दूर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में था। उसे यहां तक लाया जाना मुमकिन नहीं हो रहा था, इसलिए ग्रेनो वेस्ट के अस्पताल प्रबंधन ने गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस से मदद मांगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल यातायात पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने का निर्देश दिया।

किडनी पहुंचाने की योजना के तहत पूरे रास्ते पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। रूट को पूरी तरह से क्लियर कर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो के मद्देनजर को देखते हुए मेडिकल स्टॉफ की देखरेख में किडनी फरीदाबाद से यथार्थ अस्पताल पहुंचाई गई। पुलिस की मदद से 34 किलोमीटर की दूरी को महज 24 मिनट में पूरा किया गया। अस्पताल में किडनी पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने बिना किसी देरी के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू की।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि हमने बेहद कम समय में इस दूरी को तय किया। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों की तैनाती पूरे रूट पर की गई थी। वहीं, मरीज के परिजनों ने नोएडा पुलिस और नोएडा यातायात पुलिस की प्रशंसा की गई।

See also  आगरा का कारोबारी 14 दिन से परिवार समेत लापता: पत्नी, बेटी, बेटा-बहू और पोता मिसिंग, 15 अप्रैल को नैनीताल गए थे; सबके फोन स्विच ऑफ
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...