Home Breaking News कार का म्यूज़िक कम करने को कहा, तो गुस्साए लड़कों ने पहले कार चढ़ाने की कोशिश की, फिर सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

कार का म्यूज़िक कम करने को कहा, तो गुस्साए लड़कों ने पहले कार चढ़ाने की कोशिश की, फिर सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल

Share
Share

नई दिल्ली। गुलाबी बाग में कार में तेज आवाज में संगीत बजा रहे तीन बदमाशों को टोका तो उन्होंने पुलिसकर्मी के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की। घटना बृहस्पतिवार देर रात की है। मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सराय रोहिल्ला निवासी अशोक उर्फ आशू व यश प्रताप सिंह हैं।

पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घायल सिपाही का अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीसरा आरोपित फरार है।पुलिस के मुताबिक, 10 मार्च की रात सिपाही प्रदीप, रिखिल व विजय ओल्ड रोहतक रोड नजदीक किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान करीब साढ़े 10 बजे एक कार उनके पास से होकर गुजरी। कार में तीन युवक सवार थे। तेज आवाज में संगीत बज रहा था। पुलिसकर्मियों ने कार चालक को संगीत धीमा करने को कहा। इस पर कार सवार युवक भड़क गए। वे कार को मोड़कर लाए और पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज करने लगे। एक पुलिसकर्मी ने कार का नंबर नोट कर लिया।

यह पता चलने पर कार सवारों फिर से यू टर्न लिया और तेजी से पुलिस स्टाफ पर चढ़ने की कोशिश की। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने जान बचाई। कार सवार तीनों युवक के हाथ में बीयर की बोतल थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रहे दो दोपहिया वाहन चालकों से मदद ली और कार का पीछा करना शुरू किया। आठ से दस मिनट तक गाड़ी का पीछा करने के बाद कार को रोक लिया। इस पर कार से उतरे एक युवक ने सिपाही प्रदीप के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपित कार लेकर सराय रोहिल्ला की तरफ भाग गए।

See also  करहेड़ा मामले में डी कंपनी और केजरीवाल का हाथ - विधायक नन्द किशोर गुर्जर

चश्मदीद ने की आरोपितों की पहचान

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी राकेश कुमार त्यागी के देखरेख में एसएचओ समर सिंह के नेतृत्व में एसआइ ओमकार सिंह, सिपाही विजय, रिखिल की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की और चश्मदीदों के बयान लिए। आरोपितों के फुटेज चश्मदीदों को दिए। जिससे कार चालक अशोक और यश की पहचान की गई। दोनों को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि यश जिम ट्रेनर है, इस पर पहले से एक मामला दर्ज है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...