Home Breaking News पकड़े गए आरोपितों ने खोला राज अगर मुसेवाला गोली से भी न मरता तो ये था अगला प्लान
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पकड़े गए आरोपितों ने खोला राज अगर मुसेवाला गोली से भी न मरता तो ये था अगला प्लान

Share
Share

नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कमांड प्रियव्रत उर्फ फौजी के हाथ में थी। वहीं सभी शूटरों को लीड कर रहा था। वह सीधे कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। उसके कहने पर ही उसने अलग-अलग राज्यों से सुपारी देकर शूटरों को तैयार करवाया था। पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगा रही है कि शूटरों को कितने रुपये देने की बात हुई थी। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन शूटरों के पास अत्याधुनिक हथियार जैसे असाल्ट राइफल और हैंड ग्रेनेड व ग्रेनेड लांचर कहा से आए।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हथियार मुहैया कराने के पीछे गोल्डी का हाथ हो सकता है। पुलिस यह भी बता रही है कि हरियाणा के किसी अज्ञात ने यह हथियार और विस्फोटक मुहैया कराए थे। फिलहाल पुलिस शूटरों से पूछताछ कर इस बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी के कहने पर प्रियव्रत ने दो माड्यूल तैयार किया था। इनमें से एक माड्यूल को उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए तैयार किया था। जबकि दूसरा पंजाब का था। वह दोनों मड्यूल को लीड कर रहा था।

प्रियव्रत ने तैयार किया था बैकअप प्लान

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो मड्यूल के साथ दो तरह की योजना बनाई गई थी। पहली योजना थी शूटरों द्वारा सिद्धू मूसेवाला को घेर कर एके 47 समेत अन्य अत्याधुनिक पिस्टल व राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करना। यह योजना उनकी सफल रही। लेकिन यदि वह इस योजना पर कामयाब नहीं होते तो प्रियव्रत ने अपनी बोलेरो में भारी मात्रा में विस्फोटक यानि हैंड ग्रेनेड रखा हुआ था। यदि पहली योजना सफल नहीं होती तो वे इसका इस्तेमाल करते।

See also  शादी के बाद 3 महीने बाद 'कुंडली भाग्य' की 'प्रीता' की रीयल हसबैंड से हुई लड़ाई! श्रद्धा आर्या बोलीं- फैसला किया है...

कई गिरोहों के गठजोड़ को स्पेशल सेल ने तोड़ा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी और गोगी गिरोह का गठजोड़ कई राज्यों के लिए चुनौती बन गया था। लगातार गिरोह के सदस्यों द्वार संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा थे। इसको देखते हुए वर्ष 2021 में स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह के खिलाफ मकोका का मामला दर्ज किया।

इस मामले में पुलिस अब तक लारेंस बिश्नोई, राजकुमार उर्फ राजू, संपत नेहरा, रविंदर सिंह, जगदीप उर्फ जग्गू, प्रियव्रत उर्फ काला, राहुल उर्फ सांगा, नरेश सेठी, अनिल लीला, अक्षय, सचिन उर्फ भांजा, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, विरेंद्र प्रताप उर्फ ताला राणा, ओम प्रकाश उर्फ काला, दीपक उर्फ टीनू और बिटू उर्फ मिटू जैसे कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...