Home Breaking News भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिट होने की उम्मीद, बोले कि…
Breaking Newsखेल

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को फिट होने की उम्मीद, बोले कि…

Share
Share

नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को उम्‍मीद है कि वो मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे। मार्श ने हाल ही में एड़ी की सर्जरी कराई थी और इससे उबरने में जुटे हुए हैं। 31 साल के मार्श को पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान एड़ी में परेशानी हुई थी। इसके बाद दिसंबर में वो बिग बैश लीग से बाहर हुए और उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ी।

मिचेल मार्श ने अपनी रिकवरी शुरू की और बुधवार को पहली दौड़ लगाई। ऑलराउंडर को उम्‍मीद है कि वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। मार्श ने फॉक्‍स क्रिकेट से बातचीत में कहा, ‘पहला दौड़ने वाला सत्र आज था। मैदान पर लौटकर बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। यह आसान होने के साथ-साथ कठिन भी था। मुझे कुछ काम भी करना है। उम्‍मीद है कि अगले छह सप्‍ताह में ठीक हो जाऊंगा।’

कुंडली में शुक्र की अशुभ स्थिति से हैं परेशान, करें ये आसान उपाय

उन्‍होंने आगे कहा, ‘मेरा भारत दौरे पर वनडे सीरीज पर ध्‍यान लगा है। यह हमारे लिए आखिरी घरेलू वनडे होगा और फिर मुझे उड़कर जाना रहेगा, जो कि शानदार है।’ मार्श ने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबला नवंबर में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेला था। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने पर तुले हुए हैं। मैक्‍सवेल ने कहा कि वो सप्‍ताह दर सप्‍ताह अपनी प्रगति पर ध्‍यान दे रहा हूं और बीबीएल सत्र समाप्‍त होने से पहले वो लौट आएंगे।

See also  भारत बना था आज ही के दिन विश्व विजेता

मैक्‍सवेल ने कहा, ‘हमारा भारत दौरा आने वाला है। मैं खुद को इसके लिए तैयार करने को लेकर काफी उत्‍सुक हूं। मैं वहां रहूंगा या नहीं, ये तो वक्‍त ही बताएगा। मगर मेरे नियंत्रण में जो है, उसके रहते फिट होने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे पास वापसी करने का समय है।’ ऑस्‍ट्रेलिया का भारत दौरा 9 फरवरी से शुरू होगा। 17 मार्च, 19 मार्च और 22 मार्च को भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेले जाएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...