Home Breaking News हाईवे पर बाइक ने कांवड़िए को मारी टक्कर, कांवर खंडित होने पर भड़का कांवड़ियों का गुस्सा, हाईवे पर किया हंगामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाईवे पर बाइक ने कांवड़िए को मारी टक्कर, कांवर खंडित होने पर भड़का कांवड़ियों का गुस्सा, हाईवे पर किया हंगामा

Share
Share

मोदीपुरम : दिल्ली देहरादून हाईवे 58 पर दौराला में नगली गेट के पास शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की ओर से मेरठ की तरफ आ रहे बाइक सवार ने सामने चल रहे कावड़िये को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से कावड़िया सड़क पर गिर गया। कंधे पर रखी कावड़ सड़क पर गिरने से गंगाजल बिखर गया, जिससे कावड़ खंडित हो गई।

घायल कावड़िए संग तीन अन्य कावड़िए भी थे, जिन्होंने हंगामा काटते हुए हाईवे पर बैठकर जाम लगा दिया। सूचना पर दौराला इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कावड़िये को समझा कर शांत किया।

उसके बाद सलावा गंग नहर से गंगाजल मंगा कर कांवरियों को दिया और उसके बाद उन्हें वहां से आगे रवाना किया। इस हादसे के बाद पुलिस ने दौराला में सकोती तक हाईवे बंद कर दिया है।

नोएडा में जेवर निवासी मुकुल भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा और मोनू शर्मा हरिद्वार कावड़ लेने गए थे। चारों कावड़िए पैदल कंधे पर कावड़ रख अपने गंतव्य की ओर चल रहे थे।

शुक्रवार को दौराला में नगली गेट के पास पहुंचे ही थे, तभी मुजफ्फरनगर की ओर से तेज रफ्तार में आए अपची बाइक सवार अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद उसकी बाइक मुकुल भारद्वाज कावड़िए से टकरा गई। जिससे मुकुल सड़क पर गिर गया।

कंधे पर रखी कावड़ और गंगाजल सड़क पर गिरने से खंडित हो गया। बाइक सवार मौका पाकर वहां से फरार हो गया। अन्य तीन कावड़िए हंगामा काटते हुए हाईवे पर बैठ कर जाम लगा दिया।

पीछे से आ रहे कुछ अन्य कावड़िए भी उनके साथ खड़े हुए। सूचना पर इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को समझाकर शांत किया।

See also  बीडीओ डॉ विमल कुमार का स्थानांतर, पद भार मिला सीओ सूर्यकांत को

इस दौरान पुलिस ने वनवे रूट कर दिया था। जिससे अन्य हाईवे के वाहन जाम में न फंस सके। इस बीच कांवड़ियों ने भी पुलिस से हाईवे पर बंद करने की मांग की। पुलिस ने थाने में रखा गंगाजल देने को कहा, मगर कावड़िया ने मना कर दिया। पुलिस ने सलावा झाल कावडिये को साथ ले जाकर गंगाजल लाए और खंडित कावड़ वाले कांवरियों को दिया।

वहीं घायल का उपचार भी कराया गया। जिसके बाद सभी का वहां से चले गए। इंस्पेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि बाइक की टक्कर लगने से कावड़िया गिर गया था। मामला निपट गया है। गंगाजल लाकर दे दिया गया है। कावड़िए संतुष्ट होकर चले गए हैं। फिलहाल हाईवे को अपने क्षेत्र में वनवे किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...