Home Breaking News पेड़ पर लटके मिले घर से फरार हुए प्रेमी युगल के शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पेड़ पर लटके मिले घर से फरार हुए प्रेमी युगल के शव

Share
Share

बिजनौर। चार दिन से लापता प्रेमी युगल के शव रविवार को फीना गांव के जंगल में मिले। युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ था, जबकि युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था। युवक के गले में भी दुपट्टे का फंदा था और उसका एक सिरा पेड़ की टहनी से बंधा था। दोनों के शरीर पर नील के निशान भी मिले हैं, जो जहर खाने या फिर मारपीट के हो सकते हैं ? पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है। मौके से पुलिस को जहर की शीशी, पानी की बोतल, गिलास व युवक की बाइक भी मिली है। पुलिस के मुताबिक शव तीन दिन पुराने हैं। उधर, दोनों के स्वजन की चुप्पी चर्चाओं को जन्म दे रही है।

पांच अक्टूबर को लापता हो गई थी युवती    

शिवालाकलां थानाक्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती कक्षा 12 में पढ़ती थी। पांच अक्टूबर को वह घर से लापता हो गई थी। सात अक्टूबर को स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि युवती के फीना गांव निवासी युवक कितांशु से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। वह भी घर से गायब था। रविवार को दोनों के शव फीना गांव के जंगल में मिलने की सूचना पर एसपी देहात, सीओ सुनीता दहिया व थाना प्रभारी शिवदीन वर्मा मौके पर पहुंचे। इससे पहले वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। युवती का शव दुपट्टे से सागौन के पेड़ पर लटका हुआ था, जबकि युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। युवक ने इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। दोनों के स्वजन ने शवों की शिनाख्त की। किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

See also  बिजनौर में हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करता था युवक, भेजा गया जेल

दुपट्टे में रस्सी बांध कर एक साथ लगाई फांसी 

पुलिस के मुताबिक दोनों ने दुपट्टे में रस्सी बांधकर फांसी लगाई थी। पेड़ की एक ही डाली पर युवती का शव दुपट्टे से लटका था, जबकि युवक के गले में भी दुपट्टे का दूसरा कोना बंधा हुआ था। ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि दोनों ने पहले जहर का सेवन किया होगा। इसके बाद पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों के स्वजन की चुप्पी भी चर्चाओं को जन्म दे रही है।

 इनका कहना है…

दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है। पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।

 -रामअर्ज, एएसपी देहात

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...