Home Breaking News आगरा के होटल में मिली महिला हॉकी प्लेयर की लाश, रात में मिलने गया था एक दोस्त
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा के होटल में मिली महिला हॉकी प्लेयर की लाश, रात में मिलने गया था एक दोस्त

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला हॉकी प्लेयर का शव होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला. रविवार को उसने अपनी ही आईडी पर कमरा नंबर-204 किराए पर लिया था. होटल वालों की मानें तो रविवार रात को युवती का एक दोस्त उससे मिलने आया था. फिलहाल पुलिस ने युवती के दोस्त को हिरासत में ले लिया है. वहीं, युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

घटना टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टार ऑफ ताज का है. मृतका 22 साल की थी और हॉकी प्लेयर थी. उसके जिस दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसका नाम गगन है. जानकारी के मुताबिक, गगन के खिलाफ मृतका के परिजनों ने 2020 में छेड़छाड़ और इसी साल दुराचार का मामला दर्ज करवाया था. जिस कारण वह जेल भी जा चुका है. मृतका के परिजन गगन पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि गगन ने या तो उसे खुद मार डाला या फिर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया- हमें होटल स्टार ऑफ ताज से सोमवार दोपहर को सूचना मिली थी कि एक युवती ने यहां कमरा नंबर-204 में खुदकुशी कर ली है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शव फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शव की पहचान बुंदूकटरा (आगरा) निवासी युवती के रूप में हुई. होटल कर्मचारियों से पूछताछ की गई. होटल में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले गए. होटल वालों ने बताया कि युवती रविवार को शाम करीब पौने पांच बजे होटल में आई थी. वह कमरा नंबर 204 में रुकी थी. उसी रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक उससे मिलने आया. एक घंटा रुकने के बाद वो चला गया.

See also  योगी सरकार का फरमान; नवरात्रि पर मंदिरों के पास मांस बिक्री पर लगाई रोक, पशु वध पूरी तरह प्रतिबंधित

मास्टर की से खोला दरवाजा

होटल कर्मियों की मानें तो रात साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने युवती से डिनर के लिए पूछा था. लेकिन उसने इनकार कर दिया था. फिर अगले दिन सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई. शक होने पर मास्टर की से दरवाजा खोला गया. अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. वहां पंखे पर लड़की का शव लटका हुआ था. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

मृतका के परिजनों ने बताया- हमारे घर के पास गगन नाम का युवक रहता है. पिछले चार साल से वो हमारी बेटी के पीछे पड़ा है. दोनों के मजहब अलग हैं. साल 2020 में पहले हमने सदर थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था. वो फिर भी नहीं सुधरा. फिर इसी साल उसके खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने गगन को जेल भेज दिया. लेकिन वो कुछ समय बाद ही जमानत पर बाहर आ गया. वो तब से हमारी बेटी को परेशान कर रहा था.

कविता नाम के नंबर से की थी आखिरी चैट

पुलिस ने बताया- युवती का मोबाइल खंगाला गया तो काफी कुछ जानकारी हाथ लगी. उसने अपने मोबाइल में कविता नाम से एक नंबर सेव किया हुआ था. देर रात उसके नंबर ऑडियो और वीडियो कॉल किए थे मगर रिसीव नहीं हुए थे. सुबह उसी नंबर से उसे फोन आए थे. तब तक युवती मर चुकी थी. चैट में आत्महत्या से पहले युवती ने लिखा था कि वो अकेलापन महसूस कर रही है. उसका मन नहीं लग रहा. पुलिस ने आशंका जताई कि गगन का नंबर ही उसने कविता नाम से सेव किया था.

See also  जालौन में तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप: 3 सगे भाइयों ने घर में बंधक बनाकर की दरिंदगी, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ जाने की कही थी बात

जानकारी के मुताबिक, युवती जब कॉलेज में थी तब हॉकी खेलती थी. एमए के बाद उसने एक प्राइवेट बैंक में नौकरी भी की. उसके पिता एक हॉस्पिटल में कर्मचारी हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटी शनिवार की दोपहर घर से निकली थी. बताया था कि अलीगढ़ में मैच है. रविवार की शाम उसने घर बात की थी. बताया था कि मैच खत्म हो गया और वह सुबह तक लौट आएगी. परिवार बेटी का इंतजार कर रहा था. लेकिन उन्हें फिर सीधे बेटी की मौत की खबर मिली. पुलिस के के मन मे अब ये सवाल है कि युवती आगरा के इस होटल में रविवार शाम को आई थी. तो फिर शनिवार को वो कहां और किसके साथ थी? इसकी भी जांच की जा रही है.

गगन ने पुलिस को दी अपनी सफाई

उधर पुलिस को गगन ने बताया- मेरी उस युवती से दोस्ती थी. लेकिन बीच में मजहब की दीवार आ रही थी. युवती के परिजनों ने मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए ताकि हम दोनों अलग हो जाएं. युवती ने ही मेरी जमानत भी करवाई थी. अगर मैं होटल में उसके साथ कुछ गलत करता तो वो शोर जरूर मचाती. मैं तो बस उससे मिलकर चला गया था. फिलहाल पुलिस गगन से आगे की पूछताछ कर रही है. इस केस को हर एंगल से खंगाला जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...