घाटमपुर : बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। लोगों की भीड़ जुट गई और इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह औरैया का रहने वाला है। उसके ताऊ के लड़के की नगर के नौबस्ता पश्चिमी मोहल्ले में ससुराल है। वहीं, रहने वाली प्रेमिका से मिलने के लिए आया था।
रविवार दोपहर नौबस्ता पूर्वी मोहल्ले में कल्लू होटल के पास लोगों को बुर्का पहने महिला पर शक हुआ। उसके पैरों में जूते थे और चाल भी पुरुषों की तरह थी। शक होने पर उससे पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि बुर्के के अंदर युवक था। उसके पकड़े जाने पर क्षेत्र मे बच्चा चोर की अफवाह फैल गई।
Aaj ka Panchang: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है महेश नवमी और रवि योग
बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि उसने खुद की पहचान औरैया जिले के जगन्नाथपुर निवासी शमशुद्दीन खान के बेटे 25 वर्षीय अंसार के रूप में बताई। पहले झूठ बोलते हुए उसने बताया कि घाटमपुर में एक रिश्तेदारों के यहां आया था लेकिन, यहां के कुछ लड़कों से दुश्मनी है, इसलिए बुर्का पहन लिया।
इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस की पूछताछ में उसने प्रेमिका से मिलने आने की बात बताई। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अन्सार के ताऊ के लड़के की नौबस्ता पश्चिमी मोहल्ले में ससुराल है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।