Home Breaking News बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ा

Share
Share

घाटमपुर : बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। लोगों की भीड़ जुट गई और इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह औरैया का रहने वाला है। उसके ताऊ के लड़के की नगर के नौबस्ता पश्चिमी मोहल्ले में ससुराल है। वहीं, रहने वाली प्रेमिका से मिलने के लिए आया था।

रविवार दोपहर नौबस्ता पूर्वी मोहल्ले में कल्लू होटल के पास लोगों को बुर्का पहने महिला पर शक हुआ। उसके पैरों में जूते थे और चाल भी पुरुषों की तरह थी। शक होने पर उससे पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि बुर्के के अंदर युवक था। उसके पकड़े जाने पर क्षेत्र मे बच्चा चोर की अफवाह फैल गई।

Aaj ka Panchang: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है महेश नवमी और रवि योग

बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि उसने खुद की पहचान औरैया जिले के जगन्नाथपुर निवासी शमशुद्दीन खान के बेटे 25 वर्षीय अंसार के रूप में बताई। पहले झूठ बोलते हुए उसने बताया कि घाटमपुर में एक रिश्तेदारों के यहां आया था लेकिन, यहां के कुछ लड़कों से दुश्मनी है, इसलिए बुर्का पहन लिया।

इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस की पूछताछ में उसने प्रेमिका से मिलने आने की बात बताई। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अन्सार के ताऊ के लड़के की नौबस्ता पश्चिमी मोहल्ले में ससुराल है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

See also  यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों के तबादले, जानिए किसे कहां-भेजा गया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...