Home Breaking News दुल्हन ने की मीठी-मीठी बातें, फेरों के बाद बोली- मुझे वॉशरूम जाना है, फिर दूल्हा बोला- कहां हो प्रिया?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुल्हन ने की मीठी-मीठी बातें, फेरों के बाद बोली- मुझे वॉशरूम जाना है, फिर दूल्हा बोला- कहां हो प्रिया?

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर से लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित दूल्हे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जयमाला के बाद फेरे हुए और दुल्हन ने वॉशरूम जाने की बात कही, फिर वापस नहीं लौटी. काफी देर इंतजार करने के बाद जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई. इस दौरान पता चला कि वो अपने साथ जेवर और कैश भी ले गई.

इसके अलावा पीड़ित ने बताया कि दुल्हन के साथ आए उसके सभी रिश्तेदार भी धीरे-धीर खिसक गए और पता भी नहीं चल पाया. जब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो वो स्थानीय थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि यह शादी एक मैरिज साइट से तय हुई थी. इसके लिए दूल्हे ने काफी पैसा भी जमा किया था. जिला झांसी के गांव नैकैरा के रहने वाले खलक सिंह अपना ट्रक चलाते हैं उन्होंने बीते दिसंबर 2023 को कानपुर के पलक मैरिज ब्यूरो से उनके पास शादी के लिए महिला का फोन आया था.

सात फेरे लेने के बाद जेवर और कैश लेकर फरार हुई दुल्हन

महिला ने पूछा कि उसकी शादी हो गई है क्या? जिसके बाद खलक ने जबाब दिया कि अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है. इसके बाद उन्होंने हमसे शादी कराने की बात कही और पलक मैरिज ब्यूरो में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 हजार रुपये भी ऑनलाइन जमा करवाए. मैरिज ब्यूरो की तरफ से कई लड़कियों से रिश्ते बताए और लगातार रुपयों की मांग की जाने लगी.

See also  अमेरिका में कर्ज डिफॉल्ट का खतरा टला, US कांग्रेस ने डेट सीलिंग बिल को दी मंजूरी

जिसके बाद हमने अब तक 1 लाख 10 हजार रुपये जमा किए. करीब 3 महीने बाद 10 अप्रैल को मैरिज ब्यूरो की संचालिका नेहा उर्फ ज्योति ने मेरी शादी के लिए प्रिया वर्मा नाम की लड़की से कराने की बात की. बारादेवी मंदिर में प्रिया वर्मा से उनकी शादी हुई और लाखों के जेवर चढ़ाए. फेरों के बाद प्रिया वॉशरूम जाने का बहाना बनकर जेवर लेकर फरार हो गई.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि खलक सिंह से शादी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित खलक सिंह का आरोप है जिस लड़की से उनकी शादी हुई है वह वॉशरूम का बहाना बनाकर जेवर लेकर फरार हो गई. पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...