Home Breaking News शादी की रस्‍में रोक परीक्षा देने पहुंची दुल्हन… दूल्‍हा सात फेरे के लिए करता रहा इंतजार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी की रस्‍में रोक परीक्षा देने पहुंची दुल्हन… दूल्‍हा सात फेरे के लिए करता रहा इंतजार

Share
Share

यूपी के झांसी जिले के गांव में दुल्हन ने शादी से पहले अपनी पढ़ाई को तरजीह दी और फेरों को बीच में ही रोककर एग्जाम देने गई. पेपर देकर वापस आने के बाद दुल्हन ने शादी की रस्मों को पूरा किया और फिर दुल्हन को परिवार वालों ने विदा किया. दुल्हन के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअसल, झांसी जिले के डोंगरी गांव में रहने वाली दुल्हन कृष्णा राजपूत की शादी बबीना के रहने वाले दूल्हा यशपाल सिंह के साथ तय हुई थी. पहले दोनों की शादी की तारीख 4 मई थी. मगर, निकाय चुनाव होने के कारण शादी की तारीख को बदलकर 15 मई कर दिया गया. बाद में कॉलेज वालों ने कृष्णा को फोन करके कहा कि 16 मई को उसका बीए तृतीय वर्ष का पेपर है.

एग्जाम देने की कही बात

एग्जाम दे या ना दे इसी उधेड़बुन के बीच कृष्णा की शादी की तारीख पास आ गई और 15 मई को उसकी बारात का परिवार के लोगों ने स्वागत किया. 16 मई की सुबह कृष्णा के फेरे चल रहे थे. इसी दौरान उसने फेरे रोकते हुए कॉलेज जाकर बीए फाइनल का एग्जाम देने की बात कही.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स

शादी के जोड़े में ही गई एग्जाम देने

पहले तो परिवार के लोग हैरान रह गए फिर सभी मान गए और फिर शादी के जोड़ में ही कृष्णा एग्जाम देने के लिए कॉलेज पहुंची. इधर, दूल्हा अपनी दुल्हन के लौटने का इंतजार करता रहा. कुछ घंटे बाद कृष्णा एग्जाम देकर वापस घर पहुंची और फिर सात फेरों को पूरा किया साथ ही शादी की बाकी की रस्मों को भी पूरा किया गया.

See also  UP में धार्मिक स्थलों से हटाए जा रहे लाउडस्पीकर, सरकार के नए निर्देश में कही गई ये बात

हमें खुशी है छात्रा का एग्जाम नहीं छूटा

कृष्णा के कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामजी मिश्रा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि परीक्षा के दिन छात्रा कृष्णा की शादी है तो उन्होंने उसके परिजनों को समझाया था, काफी मुश्किलों के बाद परिजन पेपर दिलाने के लिए तैयार हुए. हमें खुशी है कि छात्रा का पेपर नहीं चूका.

शादी भी जरूरी थी और एग्जाम भी

वहीं, छात्रा कृष्णा का कहना है कि शादी और एग्जाम दोनों की जरूरी थी. इसलिए मैनेज किया और एग्जाम देने गई. वहां से आकर शादी की अन्य रस्मों को पूरा किया.

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...