Home Breaking News सगाई वाले दिन पुलिस का सनसनीखेज खुलासा सुन हैरान हुई दुल्हन
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सगाई वाले दिन पुलिस का सनसनीखेज खुलासा सुन हैरान हुई दुल्हन

Share
Share

नई दिल्ली। घर में शादी का जश्न था और सगाई की तैयारियां चल रही थीं। उसी समय पुलिस पहुंची और दूल्हा बनने की तैयारी में जुटे युवक को गिरफ्तार कर लिया। परिवार के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो वह सन्न रह गए, लेकिन पुलिस ने जब हकीकत बयां की तो सभी के पैरों तले से जमीन निकल गई। दरअसल, युवक ने शानदार शादी का जो सपना बुना था, उसकी बुनियाद ठगी के पैसों पर खड़ी की गई थी। उधर, दूल्हे की कलई खुलने से दुल्हन और वधू पक्ष भी सकते हैं। उनका लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं, दुल्हन पक्ष का कहना है कि समय रहते भगवान ने बचा लिया वरना उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाती।

युवक ने न सिर्फ डीयू के प्रोफेसर को विमान का फर्जी टिकट भेजकर डेढ़ लाख का चूना लगाया था, बल्कि कई अन्य लोगों से भी इसी तरह से लाखों रुपये ठग चुका था। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच के प्रवीण तिवारी के रूप में हुई है। उसका साथ देने वाले हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले रोहित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, 11 अप्रैल को एयर टिकट बुक कराने के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर रमेश चंद्रा से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई थी। उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कनाडा जाना था। उन्होंने अपनी छात्र डा. अरुषि को एयर टिकट बुक कराने के लिए कहा था।

See also  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ से किया यूपी का कनेक्शन, बोले- बननी चाहिए यहां भी ऐसी फिल्म

छात्र ने दिल्ली से कनाडा की टिकट के लिए सुलेखा ऐप पर सर्च किया। इसके बाद छात्र के पास कई फोन आने शुरू हो गए। काफी लोगों से बात करने के बाद बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित गुरुजी ट्रैवल्स के एजेंट प्रवीण तिवारी से डील हुई।

प्रवीण ने छात्र के मोबाइल नंबर पर एयर टिकट की डिटेल भेज दी। बाद में पता चला कि उक्त टिकट फर्जी है। मामले की जांच के लिए एसीपी केसव कुमार निहाल की देखरेख में एसएचओ पवन सिंह तोमर के नेतृत्व में एसआइ संदीप श्रीवास्तव, एसआइ रिचा, हवलदार सुनीता, सिपाही अजरुन, बिजेंद्र और आकाश की टीम का गठन किया गया।

शादी के निमंत्रण कार्ड से मिला सुराग

पुलिस टीम ने आरोपितों के मोबाइल नंबर की सर्विलांस से पंजाब के जीरकपुर आई। वहां से पता चला कि आरोपित जा चुके हैं। पुलिस टीम ने उनके कमरों की तलाशी ली तो वहां प्रवीण की शादी का निमंत्रण कार्ड मिला और उसके गांव का भी पता चला। इसके बाद पुलिस टीम बृहस्पतिवार को बहराइच पहुंची और प्रवीण और रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवीण ठगी की रकम से शादी रचाने की फिराक में था। उसके घर से सोने की चेन, चार स्मार्ट फोन, 11 एटीएम कार्ड, 61,267 नकद मिले।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...