Home Breaking News चाची के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, युवती हो गई प्रेमी के साथ फरार, मायूस हो गया दूल्हा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चाची के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, युवती हो गई प्रेमी के साथ फरार, मायूस हो गया दूल्हा

Share
Share

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक शादी समारोह के दौरान अजीब घटना हुई है. दुल्हन के परिवार वाले बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. वहीं दुल्हन अपनी चाची के साथ सजने के लिए ब्यूटीपार्लर चली गई. उधर, दूल्हे के घर में भी घुड़चढ़ी का कार्यक्रम शुरू हो गया था. बारात निकलने ही वाली थी कि दुल्हन के घर से सूचना आई कि वह ब्यूटीपार्लर से ही फरार हो गई है. इस खबर पर दुल्हन पक्ष के लोग तो परेशान थे ही, दूल्हे के घर में भी कोहराम मच गया. आनन फानन में दुल्हन के पिता ने पुलिस में अपने गांव के ही युवक के खिलाफ शिकायत दे दी.

इतने में दूल्हे के परिवार वाले भी पुलिस के पास पहुंच गए. कहा कि इस शादी की तैयारी में उनका लाखों रुपये का खर्च आया है. उनके नुकसान की भरपायी दुल्हन पक्ष से कराई जाए. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस के मुताबिक दुल्हन के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि बारात के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. अब सब लोग बारात का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच दुल्हन को उसकी चाची के साथ सजने के लिए पास के कस्बे में स्थित ब्यूटी पार्लर भेज दिया गया.

18 June Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बताया जा रहा है कि रास्ते में दुल्हन का प्रेमी मिल गया. जिसे देखकर दुल्हन ने चाची को छोड़ कर प्रेमी का हाथ थाम लिया और उसके साथ फरार हो गई. इधर, अकेली लौटी चाची ने घर में पूरी घटना की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया. तुरंत मामले की जानकारी दूल्हे के परिवार वालों को दी गई. उस समय वहां घुड़चढ़ी हो रही थी. दूल्हे ने बताया कि जब सूचना आई तो सारे बाराती वाहनों में बैठ चुके थे. दो चार मिनट में बारात निकलने ही वाली थी. लेकिन इस खबर ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया.

See also  अंधेरगर्दी: पुलिस हिरासत में आरोपी ने अंग्रेजी शराब के ठेके पर बेखौफ होकर पी दारू

दूल्हा मोहित के मुताबिक उसकी शादी की तैयारी में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं दूल्हे मोहित की मां ममता ने बताया कि मोहित के पिता की मौत हो चुकी है. ऐसे में उसने बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़ कर इस शादी में खर्च किया था. लेकिन इस घटना के बाद सबकुछ बर्बाद हो चुका है. मां बेटे ने थाने पहुंच कर पुलिस में शिकायत दी. कहा कि उनके नुकसान की भरपायी दुल्हन पक्ष की ओर से कराया जाए. सदर कोतवाल दुर्गविजय सिंह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. फिलहाल दुल्हन के कथित प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी और दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...