Home Breaking News प्रधानमंत्री का नाम न बताने पर टूटी शादी बंदूक की नोक पर हुई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रधानमंत्री का नाम न बताने पर टूटी शादी बंदूक की नोक पर हुई

Share
Share

गाजीपुर:एक युवक की शादी सिर्फ इसलिए टूट गई, क्योंकि वह देश के पीएम का नाम नहीं बता पाया. इसको लेकर दुल्हन के घरवालों ने उसे मंदबुद्धि करार दे दिया. इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दूल्हा का छोटा भाई भी आया था. दुल्हन के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और उससे लड़की से शादी की बात कहने लगे. जब वह नहीं माना तो बंदूक की नोक पर दुल्हन से उसकी शादी करवा दी. यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश गाजीपुर के सैदपुर का है.

दूल्हे का नाम शिवशंकर बताया जा रहा है. उसकी शादी बसंत पट्टी की रहने वाली रंजना से तय हुई थी. दोनों के घरवालों ने आपसी सहमति से ये शादी तय की थी. यहां तक कि तिलक समारोह छह महीने पहले ही हो चुका था. शादी की तारीख 11 जून को तय की गई थी. बताया जा रहा है कि शादी की तारीख तय होने के बाद युवक और युवती आपस में बात भी कर रहे थे.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बडा हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से चालक की मौत

सालियों के सवाल पर दूल्हा हुआ असहज

बेटी की शादी को लेकर पिता लखेदू राम ने भी पूरी तैयारियां कर रखी थीं. घरवालों के साथ दूल्हा बारात लेकर बसंत पट्टी पहुंचा. सभी लोग खुश थे. बारातियों का जमकर स्वागत हुआ. पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शिवशंकर का युवती से शादी भी हुई. सुबह में खिचड़ी की एक रस्म होती है. इसी दौरान सालियों ने दूल्हे शिवशंकर से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. इस पर दूल्हा असहज हो गया. वह उनके सवाल का उत्तर नहीं दे पाया. इस पर दुल्हन के घरवालों ने उसे मानसिक कमजोर बताते हुए शादी को मानने से इनकार कर दिया.

See also  दिवंगत कल्याण सिंह, विक्टर बनर्जी और नीरज चोपड़ा समेत इन दिग्गज हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, यहां देखें पूरी डिटेल

दूल्हे के पिता ने लगाए आरोप

दूल्हे के पिता रामअवतार ने आरोप लगाया कि कथित रूप से बंदूक के दम पर शिवशंकर से शादी तोड़ छोटे भाई अनंत से शादी करा दी गई है. शादी के लिए उसकी उम्र भी अभी बहुत कम है. लेकिन, उन्होंने धमकी दी तो डर गए. शादी के बाद दुल्हन को घर लेकर आए. लेकिन, दुल्हन के घरवाले दोबारा घर आए और जबरदस्ती उसे खींचकर ले जाने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सैदपुर कोतवाल वंदना सिंह के मुताबिक, शादी में विवाद उत्पन्न हुआ था. हालांकि, थाने में किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...