Home Breaking News केंद्र ने लागू करने के तीन हफ्ते में ही पेट्रोल निर्यात पर भारी-भरकम टैक्‍स लिया वापस, किसे होगा इससे फायदा?
Breaking Newsव्यापार

केंद्र ने लागू करने के तीन हफ्ते में ही पेट्रोल निर्यात पर भारी-भरकम टैक्‍स लिया वापस, किसे होगा इससे फायदा?

Share
Share

नई दिल्ली। सरकार ने तेल उत्पादक कंपनियों को राहत देते हुए डीजल और एविएशन फ्यूल शिपमेंट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) 2 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया। इसके अलावा गैसोलीन पर 6 रुपये प्रति लीटर की दर से लगने वाला निर्यात शुल्क भी समाप्त कर दिया है। तेल की घरेलू सप्लाई को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए सरकार ने 1 जुलाई, 2022 को विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की थी। तीन सप्ताह से भी कम समय में ईंधन की कीमतों लगने वाले विंडफॉल टैक्स में कटौती से देश के शीर्ष ईंधन तेल निर्यातक और उत्पादक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दूसरी कंपनियों को राहत मिलने के आसार हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी ईंधन की कीमत

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में लगभग 27 फीसदी की कमी की है। इस तरह यह कटौती 17,000 रुपये प्रति टन के आसपास बैठती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार कर की दरों में और भी कमी कर सकती है। बता दें कि तेल उत्पादक कंपनियों पर यह कर 1 जुलाई को लगाया गया था। ऊर्जा कंपनियों के तेजी से बढ़ते मुनाफे को रोकने के लिए भारत ने विंडफॉल टैक्स लगाया था। लेकिन उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं, जिससे तेल उत्पादकों और रिफाइनर, दोनों के लाभ मार्जिन में कमी आई है।

तेल कंपनियों को बड़ी राहत

संभावित वैश्विक मंदी की चिंताओं के कारण जून के मध्य से अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। एशिया में गैसोलीन और डीजल की प्रोसेसिंग से होने वाले रिटर्न में हाल के हफ्तों में तेजी से गिरावट आई है। आपूर्ति में वृद्धि के कारण इस तिमाही में मार्जिन में और गिरावट की आशंका व्यक्त की जा रही है। रिलायंस और नायरा एनर्जी लिमिटेड को सरकार की इस फैसले से राहत मिलने की उम्मीद है। निजी स्वामित्व वाली ये दोनों रिफायनरी भारत के कुल गैसोलीन और डीजल निर्यात का 80 से 85 हिस्सा शेयर करती हैं।

See also  शाहरुख खान की ‘बेटी’ की अदाएं देख घायल हुए फैंस, बिकिनी में गिराई हुस्न की बिजलियां
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...