Home Breaking News केंद्र सरकार ला रही है खास कानून, सड़क पर खड़ी गाड़ी की फोटो भेजने वाले को मिलेगा ₹500 का इनाम
Breaking Newsराष्ट्रीय

केंद्र सरकार ला रही है खास कानून, सड़क पर खड़ी गाड़ी की फोटो भेजने वाले को मिलेगा ₹500 का इनाम

Share
Share

नई दिल्‍ली। अपने देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या दूर-दराज को कोई शहर या कस्बा, बेधड़क सड़कों पर वाहन खड़े करना सामान्य बात है। यह कोई मुद्दा ही नहीं है। लेकिन अब ऐसा करने वाले लोग सावधान हो जाएं। अगर कोई व्यक्ति सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजता है तो वाहन मालिक पर 1,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। उसी जुर्माने की रकम से तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके लिए कानून बनाने की तैयारी है।

पैदा होती है जाम की समस्‍या 

यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही। गडकरी अपने स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इसे दूर करने के लिए वह सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने के चलन को रोकने के लिए कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।

500 रुपये फोटो भेजने वाले को मिलेगा

उन्होंने कहा, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो गाड़ी खड़ी करेगा, उसका जो मोबाइल से फोटो खींचकर भेजेगा, उसको अगर 1,000 रुपये का जुर्माना होगा तो उसमें से 500 रुपये फोटो भेजने वाले को मिलेगा। इससे पार्किग की समस्या दूर हो जाएगी।’ केंद्रीय मंत्री ने इस चलन पर खेद जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किग नहीं बनाते। इसके बजाय लोग अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं।

दिल्ली वालों पर तंज

हल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘नागपुर में उनके घर खाना पकाने वाले के पास भी दो पुराने वाहन हैं। ऐसे भी कई परिवार हैं जिनमें चार सदस्यों के बीच छह वाहन हैं। दिल्ली वाले इस मामले में बहुत भाग्यशाली लगते हैं क्योंकि हमने उनके वाहनों की पार्किग के लिए सड़कें बनवा दी है। कोई भी पार्किग की जगह नहीं बनाता है, ज्यादातर लोगों अपनी गाड़ी सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं।’

See also  महीनों बाद हुए सार्वजनिक अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...