Home Breaking News खेल-खेल में ही बच्चे ने सांप को च्विंगम की तरह चबाया, फिर जो हुआ उसे जानकर रह जाएंगे दंग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खेल-खेल में ही बच्चे ने सांप को च्विंगम की तरह चबाया, फिर जो हुआ उसे जानकर रह जाएंगे दंग

Share
Share

फरुर्खाबाद:‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’, ये पंक्ति तीन साल के एक बच्चे पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जिसने चबा-चबा कर एक सांप को मार डाला, बावजूद उसे कुछ नहीं हुआ. ये घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फरुर्खाबाद (Farrukhabad) की है. घटना के बाद बच्चे को सही सलामत देखकर हर कोई हैरान है. परिजन ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हैं.

हालांकि, इस घटना को देखकर बच्चे के परिजन डर गए थे. वह बच्चे को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा ठीक है, वह खतरे से बाहर है. यह घटना मोहम्मदाबाद के मदनापुर गांव की बताई जा रही है. बच्चे का नाम आयुष है. जानकारी के मुताबिक,बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था, तभी उसे एक सांप दिखाई दिया. इसी बीच उसने सांप को पकड़कर अपने मुंह में दबा लिया और उसे चबाने लगा.

मां ने बच्चे के मुंह से सांप को निकाला

पिता दिनेश कुमार के मुताबिक,अचानक ही आयुष पर उसकी दादी की नजर पड़ी. वह भागती हुई गईं और मां सुनीता को बुलाया. इसके बाद बच्चे की मां ने उसके मुंह से सांप को बाहर निकाला. उसके मुंह पर खून लगा हुआ था. उसका मुंह तत्काल पानी से साफ किया गया. इसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी का भय सताने लगा. उन्हें लगा कि सांप के जहर बच्चे के शरीर के अंदर चला गया होगा. इस वजह से उसे तत्काल अस्पताल ले गए. साथ में एक पॉलीथिन में मरा हुआ सांप को ले गए. ताकि. डॉक्टर उसकी पहचान करके बच्चे को सांप का एंटी डोज लगा सकें.

जीबीयू यूनिवर्सिटी में सिगरेट पीने के विवाद में, जिम्स के छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट, 15 विद्यार्थी घायल, 33 हिरासत में दर्जनों गाड़ी में तोड़ फोड़

डॉक्टर बोले, बच्चा पूरी तरह से ठीक

See also  'हेलो मैं मर्सी बोल रही हूं...', सोशल मीडिया पर दोस्ती कर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद सलीम अंसारी के मुताबिक, बच्चे को 24 घंटे की निगरानी में रखा गया था. उसे मेडिसिन दी गई थीं. उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी. उसके बाद उसे माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया. वहीं, घटना को लेकर कुछ लोग कहते हुए दिखाई दिए कि अगर सांप जहरीला होता तो कोई बड़ी अनहोनी घट सकती थी, शायद सांप जहरीला प्रजाति का नहीं था. हालांकि, कुछ लोग हैरान भी जताते हुए दिखे कि सांप को चबाने के बाद भी बच्चा कैसे सुरक्षित है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...