Home Breaking News गौरसिटी के सामने बड़े नाले की सफ़ाई प्राधिकरण द्वारा कराई गई, कालोनी निवासी काफी समय से कर रहे थे माँग ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गौरसिटी के सामने बड़े नाले की सफ़ाई प्राधिकरण द्वारा कराई गई, कालोनी निवासी काफी समय से कर रहे थे माँग ।

Share
Share

ग्रेनोवेस्ट गौरसिटी के सामने बड़े नाले की सफ़ाई प्राधिकरण द्वारा कराई गई, दुर्गा इन्क्लेव कालोनी निवासी काफी समय से कर रहे थे नाले की सफाई की माँग,

दुर्गा इन्क्लेव सचिव व नेफोमा प्रतिनिधि संतोष वर्मा ने बताया 22 सितम्बर 2021 को ग्रेनोवेस्ट की गौर सिटी वन और टू के सामने 2011 में बने नाले की सफाई की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई थी, आज 26 अप्रेल 2022 को नाले की सफाई का काम प्रारंभ हुआ नाले की गंदगी एवं गंदे पानी के रुकावट बनने से आसपास के इलाके में वातावरण एवं वायु प्रदूषण होता रहता था दुर्गंध से हाईवे से निकलने वाले को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेट ही सही कम से कम सफाई तो हुई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का निवासियों ने धन्यवाद दिया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा गंदे नाले की सफाई कराए जाने पर दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए उपाध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह, उप सचिव धनंजय शर्मा, सलाहकार हरकेश चौहान, आशु गुर्जर, अनिल दुबे, विजय प्रकाश, विजेंद्र कुमार के साथ स्थानीय निवासी दिल से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया ।

See also  यमुना एक्सप्रेस पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई कार, एक की मौत और 5 लोग घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...