Home Breaking News स्पाइसजेट हादसा: एयरहोस्टेस के कोड वर्ड और पायलट के इस एक्शन से बची 185 यात्रियों की जान, पढ़ें पूरी कहानी
Breaking Newsराष्ट्रीय

स्पाइसजेट हादसा: एयरहोस्टेस के कोड वर्ड और पायलट के इस एक्शन से बची 185 यात्रियों की जान, पढ़ें पूरी कहानी

Share
Share

नई दिल्ली। 185 यात्रियों वाली पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट फ्लाइट के पायलटों ने रविवार को अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया जो तारीफ के काबिल है। यदि समय पर इन्होंने फैसला नहीं लिया होता तो शायद ही एक भी यात्री सलामत बचता।  इसके लिए सोमवार को स्पाइसजेट ने अपने पायलटों की सराहना की है और कहा है कि एयलाइंस को इनपर पूरा भरोसा है।

पायलटों ने टाला रविवार का हादसा

रविवार को  पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के फ्लाइट (एसजी 723) के इंजन में आग लग गई थी। कुछ सेकेंड बाद एग्जास्ट से आग की लपटें निकलने लगीं और विमान से जोरदार आवाज आने लगी, जिसे स्थानीय लोगों ने स्पष्ट देखा और सुना। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दे दी। हालांकि, फ्लाइट में आग की लपटों को एटीसी टावर में बैठे तकनीशियनों ने भी देख और तत्काल पायलट को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पायलट ने समझदारी से काम लिया।

यात्रियों को दी गई थी ये जानकारी

यात्रियों को बताया गया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा रहा है। पायलट ने सूझ बूझ से इस फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा दिया। इसमें 183 वयस्क व दो बच्चे  सवार थे। क्रू में चार सदस्यीय टीम थी और एक पायलट व दूसरा सहायक पायलट भी था। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। पांच घंटे बाद सभी यात्रियों को दूसरे विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया।

See also  Producer Satram Rohra Passed Away: 'जय संतोषी मां' के प्रोड्यूसर दादा सतराम रोहरा का निधन, इनकी फिल्म का आज तक कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...