नोएडा। नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर (Noida Supertech Twin Towers Demolition) के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरु हो गया है। 32 मंजिला टावर को 3500 केजी विस्फोटक से गिराया जाएगा। ध्वस्तीकरण के पहले सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की सोसायटी को खाली करवाया जा रहा है। पुलिस ने 28 अगस्त की सुबह तक सोसायटी खाली करने का निर्देश जारी किया है।
शेल्टर होम में रहना होगा लोगों को
दोनों टावर को ढहाने से पहले एडिफाईस एजेंसी ने दावा किया कि ध्वस्तीकरण का डिजिटल तरीके से ट्रायल किया है। वहीं अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल करने की सूचना है, लेकिन कोई लिखित प्रमाण नहीं है। गौरतलब हो कि एजेंसी वाइब्रेशन रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए आईआईटी मद्रास की मदद ले रही है। कई हाईटेक कैमरे और मशीनें आसपास लगाई जाएंगी।
निगरानी के लिए बनी है समिति
सोसायटी 11 बजे तक सुरक्षा समिति की निगरानी में रहेगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन को हैंडओवर किया जाएगा। इस दौरान बाहरी हिस्सों में पुलिस बल तैनात रहेंगे। बता दें कि यहां 37 पिलर की मरम्मत हो गई है, 14 का काम अभी चल रहा है। मरम्मत के काम की निगरानी के लिए नोएडा अथॉरिटी ने कमेटी बनाई है। गौरतलब हो कि एमराल्ड कोर्ट के 51 पिलर कमजोर मिले थे।