Home Breaking News ट्विन टावर को गिराने का काउंटडाउन शुरू, लग चुका है विस्फोटक, खाली होने लगी सोसाइटी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्विन टावर को गिराने का काउंटडाउन शुरू, लग चुका है विस्फोटक, खाली होने लगी सोसाइटी

Share
Share

नोएडा। नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर (Noida Supertech Twin Towers Demolition) के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरु हो गया है। 32 मंजिला टावर को 3500 केजी विस्फोटक से गिराया जाएगा। ध्वस्तीकरण के पहले सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की सोसायटी को खाली करवाया जा रहा है। पुलिस ने 28 अगस्त की सुबह तक सोसायटी खाली करने का निर्देश जारी किया है।

शेल्टर होम में रहना होगा लोगों को

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोयसायटी ढहाए जाने के अंतिम समय तक सुरक्षा के घेरे में रहेगी। 28 अगस्त को ऊपरी मंजिल से लेकर ग्राउंडफ्लोर की जांच के बाद पुलिस प्रशासन को हैंडओवर किया जाएगा। सोसायटी की जांच के दौरान जांच से संबंधित टीमें के साथ सुरक्षा समिति के लोग भी होंगे। जांच के बाद 28 को सुबह 7 बजे से पहले आसपास की सोसायटी के निवासियों को बाहर निकल कर शेल्टर होम में जाना होगा।
एजेंसी ने किया ब्लास्ट का ट्रायल

दोनों टावर को ढहाने से पहले एडिफाईस एजेंसी ने दावा किया कि ध्वस्तीकरण का डिजिटल तरीके से ट्रायल किया है। वहीं अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल करने की सूचना है, लेकिन कोई लिखित प्रमाण नहीं है। गौरतलब हो कि एजेंसी वाइब्रेशन रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए आईआईटी मद्रास की मदद ले रही है। कई हाईटेक कैमरे और मशीनें आसपास लगाई जाएंगी।

निगरानी के लिए बनी है समिति

सोसायटी 11 बजे तक सुरक्षा समिति की निगरानी में रहेगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन को हैंडओवर किया जाएगा। इस दौरान बाहरी हिस्सों में पुलिस बल तैनात रहेंगे। बता दें कि यहां 37 पिलर की मरम्मत हो गई है, 14 का काम अभी चल रहा है। मरम्मत के काम की निगरानी के लिए नोएडा अथॉरिटी ने कमेटी बनाई है। गौरतलब हो कि एमराल्ड कोर्ट के 51 पिलर कमजोर मिले थे।

See also  NCRTC ने यमुना प्राधिकरण को दी Rapid Train परियोजना की कनेक्टविटी रिपोर्ट, जानिए दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट के क्या होंगे रूट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...