Home Breaking News अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police

Share
Share

जालौन: यूपी पुलिस अपने कारनामों के लिए लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसा ही एक मामला जालौन जिले में देखने को मिला. यहां पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई,जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जबकि, तीन बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल,दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया.बता दें कि, पकड़े गए सभी बदमाश पहले भी कई जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

इस दौरान जालौन पुलिस की चूक देखने को मिली है. जब पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए बदमाशों के हाथ से तमंचा छीनने की बजाय पुलिसकर्मी फोटो खिंचवाने की होड़ में लग गए. ऐसे में पुलिसकर्मी की ये गलती बड़ी परेशानी का सबब बन सकती थी. अगर, बदमाश का देसी कट्टा खाली न होता और उसमें गोली होती तो किसी की जान भी जा सकती थी. हालांकि, अब इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है अमावस्या, सर्वार्थ सिद्धि योग और पञ्चक

क्या है मामला?

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों से पुलिस की ये मुठभेड़ झांसी कानपुर NH 27 स्थित करमेर ओवर ब्रिज के पास हुई. यहां पर सर्विलांस टीम की मदद से एसओजी और उरई पुलिस को जानकारी मिली, कि कुछ शातिर बदमाश करमेर रोड पर लूट व डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो फौरन एसओजी और पुलिस की टीम आज सुबह पहुंची.

जिन्हें देख पुलिस ने ब्रिज के नीचे मौजूद लगभग आधा दर्जन लोगों को टोका तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके चलते वे दोनों घायल होकर गिर गए. इसको साथ वहां मौजूद तीन अन्य बदमाशों ने भी सरेंडर कर दिया.

See also  स्वच्छ सर्वेक्षण में स्याना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, वीडियो कांफ्रेसिंग से किया गया सम्मानित

फोटो के चलते में पुलिसकर्मी हाथों से तमंचा छीनना भूले

इस दौरान पुलिस ने की मुठभेड़ में घायल हुए सलाम गुर्जर और अनवर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथी शहजाद, शहजाद और इकराम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस बीच पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां फोटो खिंचवाने की होड़ में पुलिस कर्मी बदमाशों के हाथों से तमंचा छीनना भूल गए, साथ ही उसी तमंचे के साथ दोनों ही अपराधियों को अस्पताल ले जाने लगे.

SP बोले- गिरफ्तार हुए अपराधी बड़ी घटनाओं को दे चुके अंजाम

इस मामले में जालौन के एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार किए बदमाशों के पास से चोरी की ज्वैलरी बरामद हुई है. इनके पास से अवैध हथियार व अन्य सामान भी मिला है. उन्होंने बताया कि जिन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, वह औरैया और जालौन जिले अपराध की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...