Home Breaking News जौनपुर में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को लगी गोली, दूसरे को दौड़ाकर दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जौनपुर में मुठभेड़: पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को लगी गोली, दूसरे को दौड़ाकर दबोचा

Share
Share

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी, सिकरारा, मीरगंज और मछलीशहर की संयुक्त टीम की मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहां गांव में शनिवार देर रात दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से एक बदमाशा घायल हो गया और दूसरे पर पुलिस ने घेरकर शिकंजा कस लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस ,एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और लूट का 9960 रुपया बरामद हुआ है।

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहा के पास जांच कर रही थी, इसी बीच दो बदमाश बाइक से बरईपार की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। भागते समय बदमाशों ने फायरिग की, एक गोली मछलीशहर थानाध्यक्ष युजवेंद्र सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट से लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिग की। मुठभेड़ में बदमाश अजय निषाद उर्फ जस्टिस निवासी जोगियापुर कोतवाली जौनपुर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। ऐसे में उसे गिफ्तार कर लिया गया।

गाजियाबाद में मासूम बच्ची से मामा ने की रेप की कोशिश, नाकाम होने पर उतारा मौत के घाट

पकड़े गए बदमाश का है लम्बा अपराधिक इतिहास

वहीं मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश सलीम उर्फ पोकई निवासी नवघाट थाना जफराबाद जौनपुर को भी दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया, इसके विरुद्ध अभी कल 18 आपराधिक मुकदमे विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा, खोखा बरामद हुआ। सीओ अतर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पकड़े गए बदमाश का लम्बा अपराधिक इतिहास है। जस्टिस के ऊपर लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं।

See also  अब मिलेग 251 रुपए मे स्मार्ट फोन ?
Share
Related Articles