Home Breaking News कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान के पिता की हत्या करने वाले नीरज बवाना गैंग के ही बदमाश
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान के पिता की हत्या करने वाले नीरज बवाना गैंग के ही बदमाश

Share
Share

नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर के पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नीरज बवाना गैंग के बदमाश को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित की पहचान बवाना गांव के अमित उर्फ मिट्टू के रूप में हुई है।

सात मई को खेड़ा खुर्द गांव में हुई थी हत्या

आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर सात मई को खेड़ा खुर्द गांव में बदमाश कपिल मान के पिता ब्रह्म प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित के पास से भरी हुई पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद की गई है।आरोपित हत्या व हत्या के प्रयास के दस मामलों में पहले भी शामिल रहा है।

नीरज बवाना गैंग का सदस्य है

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है। दोनों गैंग (नीरज बवाना और कपिल मान गैंग) के बीच में प्रतिद्वंद्विता के कारण, उन्होंने कपिल मान के पिता को निशाना बनाया। आरोपित ने बताया कि सात मई की शाम को वह अपने साथी पवन उर्फ ​​पौना के साथ बाइक पर सवार होकर खेड़ा खुर्द गांव में नहर के पास पहुंचा था। इस दौरान पीछे की सीट पर बैठे पवन उर्फ ​​पौना ने ब्रह्म प्रकाश (कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान के पिता) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस पवन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

See also  बसपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा ने थामा सपा का दामन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...