Home Breaking News बैंककर्मी से लूट का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे, पैर में लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बैंककर्मी से लूट का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे, पैर में लगी गोली

Share
Share

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र के जमालपुर गंगनहर पुल पर पुलिस की बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त बदमाशों ने ही गांव स्याली से कलेक्शन कर लौट रहे बंधन बैक के कर्मचारी से लूट का प्रयास किया था।

यह है मामला

सीओ शकील अहमद ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर देवल की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली तथा जमालपुर गंगनहर पुलिस के निकट बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी तथा वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश व उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम गोविंद पुत्र खेमचंद निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ बताया। पुलिस ने शेष दो बदमाशों के नाम अंकित पुत्र रघुवीर निवासी गांव नीमका थाना परीक्षितगढ़ और यशपाल यादव पुत्र हरि शंकर निवासी गांव मटोरा थाना मवाना जिला मेरठ बताया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, तीन कारतूस व दो चाकू बरामद हुए।

बैंक कर्मचारी के साथ हुई घटना स्वीकार की

सीओ शकील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में मंगलवार को रामराज के गांव स्याली से लौट रहे बैंक कर्मचारी के साथ लूट के प्रयास की घटना को करना स्वीकार किया। बता दें कि बदमाशों ने बन्धन बैंक के कर्मचारी पर हमला व फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था। इसी दौरान रास्ते में उसे तीन बदमाशों ने रोक लिया और हथियारों के बल पर लूट का प्रयास किया।

See also  यूपी STF को बड़ी कामयाबी, सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...