Home Breaking News बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय,आठ मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय,आठ मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Share
Share

ऋषिकेश : इस यात्रा वर्ष में विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को सुबह 6.15 बजे खुलेंगे. जबकि गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि शुक्रवार 22 अप्रैल है. राजमहल नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजपरिवार श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा पंचाग करने के बाद, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पंचाग मतगणना के बाद धर्मगुरुओं की उपस्थिति में श्री बद्रीनाथ. धाम के कपाट खुलने की तिथि निश्चित की गई। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारी शुरू हो गई है.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने व बंद करने की विशेष प्रक्रिया है। आपको बता दें कि टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित दरबार में बसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित है. वहीं विजयदशमी पर्व पर पूजा और पंचांग गणना के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है.

बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 20 नवंबर को सर्दियों के लिए कानूनी रूप से बंद कर दिए गए थे। बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर रिकॉर्ड 4366 श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर में भगवान बद्री नारायण का योग-ध्यान चलता रहा।

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया पंच पूजा से शुरू होती है. पहले दिन भगवान गणेश की पूजा करने के बाद धाम स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके बाद धाम स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। सर्दियों के लिए दरवाजे बंद करने के दौरान माणा गांव के महिला मंडल द्वारा भगवान को घृत कंबल चढ़ाया जाता है।

See also  मतदान के बाद गांव में हिंसा व आगजनी, सपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...