Home Breaking News जिस बेटी की 2 माह बाद उठनी थी डोली झोलाछाप की लापरवाही से उठी अर्थी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

जिस बेटी की 2 माह बाद उठनी थी डोली झोलाछाप की लापरवाही से उठी अर्थी

Share
Share

नोएडा।  दनकौर कस्बे में एक झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित स्वजन द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर जोरदार हंगामा किया गया। दो महीने बाद युवती की शादी होने वाली थी। उसकी मौत के बाद से ही स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई युवती की मौत 

क्षेत्र के रीलखा गांव के शंकर नाथ ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी ज्योति की करीब दो माह बाद शादी होनी थी। विगत करीब चार दिनों से सामान्य बुखार था। बेटी का उपचार कराने के लिए सोमवार की रात दनकौर कस्बा के एक झोलाछाप के पास पहुंचे। झोलाछाप ने युवती के खून की विभिन्न प्रकार की जांचें भी कराई और उपचार शुरू कर दिया।

उपचार के दौरान झोलाछाप ने युवती को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद युवती की हालत खराब होनी शुरू हो गई। हालत खराब होते देख जब स्वजन ने झोलाछाप से इसके बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि यह इंजेक्शन का साइड इफेक्ट है जो कुछ ही देर में ठीक हो जाएगा।

NTPC से प्रभावित होकर 24 गांवों के किसानों ने कर दिया कलेक्ट्रेट का घेराव, जानिए पूरी खबर

स्वजनों ने क्लीनिक पर जमकर किया हंगामा 

मामला बिगड़ता देख झोलाछाप ने युवती को घर ले जाने की बात कही। पीड़ित स्वजन मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे युवती को लेकर अपने घर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में स्वजन समेत अन्य लोगों ने क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह का कहना है कि इस संबंध में पीड़ित स्वजन द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

See also  आईटी कंपनी के सर्वर में सेंधमारी कर भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन का डेटा हटाया, 3 पूर्व अधिकारियों पर शक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...