नई दिल्ली/हापुड़: दिल्ली के एक व्यक्ति की मंगलवार की रात थानांतर्गत सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई और शव खेत में फेंककर हत्यारोपित फरार हो गए। व्यक्ति का शव धान के खेत में मिला है। मृतक के सिर से खून निकल रहा था। मृतक जयभगवान (54 वर्षीय ) सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली निवासी था। दिल्ली पुलिस के माध्यम से मृतक के स्वजन को सूचना भेजी गई है। मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर होने का पुलिस दावा कर रही है।
बुधवार की सुबह धान के खेत में व्यक्ति का शव देख प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। आस-पास के गांवों को एकत्रित कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। शिनाख्त न होने पर मृतक की जेब की तलाशी ली गई। तलाशी में मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात मिलें। ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान जयभगवान के रूप में की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति को पहली बार गांव में देखा गया है। मौके पर किसी तरह के झगड़े के भी निशान नहीं मिले है। इसके चलते संभावना जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है। मृतक के सिर से खून बह रहा था। सिर में चोट मारकर हत्या करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के जरिए मृतक के स्वजन को सूचना दी गई है। स्वजन के आने के बाद मृतक के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।