Home Breaking News खेत में दफन की लाश, फिर उस पर उगा दिए आलू, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खेत में दफन की लाश, फिर उस पर उगा दिए आलू, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा

Share
Share

Firozabad Murder: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हत्या की बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक खेत पर काम कर रहे मजदूर की हत्या के बाद खेत मालिक ने उसके शव को अपने ही खेत में दफन कर दिया और किसी को इस बात का पता न चल सके इसलिए उस पर आलू की बुआई कर दी.

मजदूर जब घर नहीं पहुंचा तो घरवालों को उसकी फिक्र हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी खेत मालिक की निशानदेही पर खेत से शव को बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच की जा रही है.

खेत पर बुआई करने गया था युवक

दरअसल 19 अक्टूबर को फिरोजाबाद के नारखी इलाके में सलेमपुर गांव में सुमित नाम के शख्स को अपने खेत में आलू की बुआई करनी थी. जिसके लिए उसने किराये पर ट्रैक्टर लिया था. सुमित अपने भाई अमित और कृष्णा नाम के एक मजदूर के साथ खेत में काम करने के लिए गया था. शाम को सुमित और अमित तो अपने घर पहुंच गए, लेकिन कृष्णा घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद घरवालों को उसकी चिंता सताने लगी.

मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने बुरी तरह पीटा, तीन सस्पेंड

तीन दिनों तक जब कृष्णा का कुछ अता-पता नहीं चल सका तो परिजनों ने कृष्णा की गुमशुदगी की शिकायत नारखी पुलिस थाने में दर्ज करा दी. परिजनों ने बताया कि कृष्णा को सुमित अपने खेत पर काम कराने के लिए ले गया था, जिसके बाद वो लौटा नहीं. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ के सुमित को थाने बुला लिया.

See also  राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास आज, अखिलेश ने कहा- ढोंग कर रही है बीजेपी

सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने उगला सच

पुलिस ने जब सुमित से कृष्णा को लेकर सवाल किए तो पहले तो वो खुद को बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने सारा सच उगल दिया. आरोपी ने कुबूल कर लिया कि उसने ही कृष्णा की हत्या की है और फिर इसके बाद उसके शव को खेत में गाड़ दिया है. किसी को पता न लगे, इसलिए उसने ऊपर से आलू की बुआई कर दी.

आरोपी की निशानदेही पर शव को खेत से बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या क्यों हुई इसकी साफ वजह नहीं पता चल पाई है. आरोपी का कहना है कि बुआई के समय गलती से कृष्णा ट्रैक्टर के नीचे आ गया था. अपनी गलती को छुपाने के लिए शव को खेत में ही दफन कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...