Home Breaking News बेटी को मारकर पेड़ से लटका दी लाश, फिर बचने के लिए अपनाया ये शातिर तरीका, ऐसे हुआ खुलासा
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

बेटी को मारकर पेड़ से लटका दी लाश, फिर बचने के लिए अपनाया ये शातिर तरीका, ऐसे हुआ खुलासा

Share
Share

अंबिकापुर: छत्तीगढ़ के सरगुजा जिले में एक माता-पिता ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी ही बेटी को मौते के घाट उतार दिया। 12 साल की बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वो वक्त पर अपने मां-बाप के खाना न दे सकी। इससे गुस्साए बच्ची के माता-पिता ने उसकी हत्या कर, शव जंगल में दफना दिया।

मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अपनी ही बेटी के हत्या के आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की जांच में पूरी सच्चाई सामने आ गई, हत्या के आरोप में पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों ने बेटी की हत्या करने की बात भी कबूल कर ली है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बेटी द्वारा वक्त पर खाना नहीं बनाने और घर में मवेशियों को चारा नहीं देने के बाद गुस्से में आकर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात को जून के महीने में अंजाम दिया गया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी पिछले सोमवार को संभव हो पाई है। वो लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पुलिस ने बताया की आरोपी 28 जून को जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी ने खाना नहीं बनाया था और उनके बैलों को चारा भी नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने अपनी बेटी को डंडे से पीटा, जिसके दौरान लड़की जमीन पर गिर गई और उसका सिर एक पत्थर से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

See also  उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को PM मोदी आज जारी करेंगे लगभग 2,691 करोड़ रुपये की सहायता राशि

हत्या के बाद आरोपी ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में 26 अगस्त को, लड़की के पिता ने खुद पुलिस से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनकी बेटी का क्षत-विक्षत शव जंगल में पड़ा मिला है और उसने उसकी पहचान कपड़ों और चप्पलों से की है। हालांकि पूछताछ के दौरान पूरा मामला साफ हो गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...