Home अपराध चेले ही निकले पुजारी के हत्यारे, नशे के लिए सौ रुपये न देने पर चाकू से गोद डाला..रातभर जंगल में छिपे रहे
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चेले ही निकले पुजारी के हत्यारे, नशे के लिए सौ रुपये न देने पर चाकू से गोद डाला..रातभर जंगल में छिपे रहे

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक पुजारी की उन्ही के चेलों ने सिर्फ 300 रुपये के लिए हत्या कर दी. मंदिर के पुजारी के पास अक्सर उनके चेले जाया करते थे और पुजारी की सेवा भी करते थे. इसके बदले में पुजारी उन्हें कभी-कभार पैसे दे दिया करते थे. गुरुवार को भी चेले मंदिर में पहुंचे और पुजारी की सेवा की. इसके बाद उन्होंने पैसों की मांग की लेकिन पुजारी ने देने से इनकार कर दिया तो दोनों चेलों ने पुजारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना के भटवाली गांव का है. यहां नदी किनारे करीब 200 साल पुराना मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर की पूजा मुन्नालाल पुरी किया करते थे. करीब 12 साल पहले ही मुन्नालाल पुरी बरेली से आकर यहां बस गए थे और तभी से यहीं रह रहे थे. उनकी सेवा करने के लिए मंदिर में अक्सर संजय और बंटी नाम के दो चेले आते थे. वह आए दिन उनका काम करते थे और उसके बदले में पुजारी उन्हें कुछ पैसे देते थे.

करने लगे थे नशा

पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों चेले पुजारी से पैसे लेकर जाते और नशा करते. इस बात की भनक पुजारी को लग गई थी इसलिए गुरुवार को उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया. बस इसी बात से दोनों भड़क गए और पुजारी पर हमला कर दिया. एक के बाद एक कई बरा चाकू से गोदकर पुजारी की हत्या की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है.

See also  बच्चों पर तमंचा तानकर बदमाशों ने कपड़ा विक्रेता के घर में की लूटपाट

मालिश की फिर बनाया खाना

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों चेलों ने पुजारी के घर में पहले उनके लिए भोजन बनाया और पुजारी की मालिश भी की. इसी दौरान उन्हें नशे की तलब उठी. उन्होंने नशे की तलब को शांत करने के लिए पुजारी से कुछ पैसे मांगे. पुजारी ने नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...