Home Breaking News डाक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, हाथ पकड़कर ड्यूटी रूम में घसीटा और फिर..
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डाक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, हाथ पकड़कर ड्यूटी रूम में घसीटा और फिर..

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नर्स ने अस्पताल के प्रभारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया और थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पीड़ित नर्स ने बताया कि मंगलवार देर रात जब वह ड्यूटी पर पहुंची तो PHC के इंचार्ज ने उसका हाथ पकड़कर ड्यूटी रूम में ले जाने लगा. डॉक्टर ने नर्स से कहा कि आज बहुत चमक रही हो. विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों कहे और किसी को कुछ भी बताने पर नौकरी से निकालने की धमकी भी दी.

इसके बाद पीड़ित नर्स थाने पहुंची और PHC प्रभारी के खिलाफ छेड़खानी और SC/ ST के तहत केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी का कहना है कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस घटना के बाद पीड़ित नर्स में खौफ पैदा हो गया है. वह आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है.

आज एकादशी का पुण्‍य दिन, जानें पूजा और व्रत का शुभ मुहूर्त

पीड़िता ने बताया 28 फरवरी की रात वह ड्यूटी पर थी. डॉक्टर साहब आए और उन्होने पूछा की ड्यूटी पर कौन है, तो उसने कहा कि मैं हूं सर. इस पर आरोपी डॉक्टर बोला तुम आज बहुच चमक रही हो. फिर हमने कहा कि सर बहुत सर्दी है तो हम गर्म कपड़े पहन लेते हैं. इस पर डॉक्टर ड्यूटी रूम में चलने के बोलने लगा.

मैंने जानें से इनकार कर दिया और कहा कि मुझे मरीज देखने जाना है. डॉक्टर नहीं माने और मुझे जबरन खींचकर ले जाने लगे. इस दौरान आशा बहू और स्वीपर आ गए तो दोनों को भगा दिया. मैं जोर-जोर से रोने लगी फिर मुझे कुर्सी  पर बैठा दिया. इतने में काफी लोग आ गए और मामला शांत हो गया. इस पर डॉक्टर अपनी सफाई देते हुए बोला कि मैं तो सिर्फ ड्यूटी रूम में ड्यूटी करने के लिए कहा रहा था.

See also  यूपी में नष्ट किया जाएगा टिड्डियों के अंडों को खोजकर

इस मामले पर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि फरवरी की घटना है, थाना तिंदवारी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा अपनी ही स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है.  मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...