Home Breaking News जिस डॉन का पीछा कर रही थी कई थानों की पुलिस, मंडी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिस डॉन का पीछा कर रही थी कई थानों की पुलिस, मंडी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर में फरार चल रहे इनामी बदमाश को चोरी की बाइक और असलाह समेत दबोच लिया। दबोचे गए आरोपित के खिलाफ जिला समेत आसपास के जिलों में लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। नई मंडी कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मेरठ के पल्लवपुरम थानाक्षेत्र के कृष्णानगर निवासी जय उर्फ जोजो उर्फ शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2021 में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गऊशाला रोड पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

UP में राहुल गांधी का हमशक्ल सफेद टी-शर्ट पहन कर ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में हुआ शामिल

पुलिस ने डकैती डालने वाले बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। आरोपित जय उर्फ जोजो गैंगस्टर में फरार चल रहा था। फरारी के चलते उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। मंगलवार देर रात पुलिस ने पचेंडा रोड पर गढ़ी के पास जय उर्फ जोजो को दबोच लिया। दबोचे गए आरोपित से चोरी की बाइक और असलाह बरामद किया गया है। आरोपित काफी दिनों से नाम-पते बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था। दबोचे गए आरोपित के खिलाफ मेरठ समेत जनपद के अलग अलग थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

See also  “वन नेशन वन वाहन” योजना के तहत यूपी के इस जिले में जारी हुआ देश का पहला नंबर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...