Home Breaking News ड्राइवर को आई झपकी और फिर…ग्रेटर नोएडा में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, 1 मौत और 4 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ड्राइवर को आई झपकी और फिर…ग्रेटर नोएडा में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, 1 मौत और 4 घायल

Share
Share

दादरी : सिकंदराबाद की तरफ जा रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार कोट गांव के पास नहर में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ।

सोमवार सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली से बुलंदशहर के सिकंदराबाद लौट रहे कार चालक को नींद की झपकी आ गई। कोट गांव के पास नहर के समीप पहुंचते ही होंडा सिटी कार नहर में गिर गई। हादसे में कार चला रहे 19 वर्षीय चांद निवासी सिकंदराबाद की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे में कार में सवार मोहम्मद साद, मोहम्मद सारिम, आसिफ, जीशान घायल हो गए। सभी घायल सिकंदराबाद के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 18 से 22 के बीच है। राहगीरों की मदद से घायलों को नहर से बाहर निकाला गया। साद व आसिफ की हालत गंभीर है। दोनों आइसीयू में भर्ती हैं। नहर में गिरने की वजह से युवकों के शरीर में पानी भर गया है। एसीपी नितिन कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। जान गंवाने वाले युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

पुलिया पर होती दीवार तो बच जाती जान

कोट नहर पर बनी पुलिया की दीवार टूटी हुई है। रुकावट नहीं होने के कारण कार नहर में जा गिरी। यदि पुलिया पर दीवार बनी होती तो चालक की जान बच सकती थी। ग्रामीणों का कहना है कि टोल वसूली तो की जाती है, लेकिन टोल के मानक पूरे नहीं किए जा रहे है।

See also  वेदांतम सोसायटी निवासियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एसीपी ने बिल्डर और निवासियों की कराई मीटिंग ।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...