Home Breaking News गोरखपुर से लखनऊ के लिए सवारी लेकर निकला कोल्हुई का चालक गायब, गोंडा में लावारिस मिली कार पर खून के निशान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोरखपुर से लखनऊ के लिए सवारी लेकर निकला कोल्हुई का चालक गायब, गोंडा में लावारिस मिली कार पर खून के निशान

Share
Share

गोंडा। रेलवे स्टेशन के सामने लावारिस हालात में खून लगी एक कार पाई गई। कार में खून लगा हुआ चालक का मोबाइल फोन पाया गया है। चालक लापता है। टोयटा इटियास कार महाराजगंज जिला के थाना व गांव कोल्हई के रहने वाले महेंद्र सिंह की है। चालक भी कार मालिक के गांव का ही रहने वाला है। चालक के भाई की तहरीर पर नगर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा किया गया है।

नगर कोतवाली पंकज सिंह ने बताया कि कि बीते 27 सितंबर को गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के सामने इरफान कार के साथ खड़ा था। रात करीब दस बजे तीन व्यक्ति आते हैं और लखनऊ जाने के लिए कार को नौ हजार रुपये में बुक कराते हैं। इसके बाद वह लोग लखनऊ के रवाना होते हैं। कोतवाल ने बताया कि कार चालक इरफान की मोबाइल रीचार्ज नहीं थी। रास्ते में संत कबीर नगर में चालक ने रात करीब सवा 11 बजे कार में सवार एक लोग से मोबाइल लेकर अपने एक चालक साथी को फोन कर रीचार्ज कराने को कहता है। इसके कुछ देर बाद चालक व कार में सवार लोगों का मोबाइल बंद हो जाता है।

चालक व कार का पता न चलने पर कार मालिक महेंद्र व चालक का छोटा भाई नजीर तलाश शुरू करते हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर कार मिलने की सूचना पर महेंद्र व नजीर अहमद यहां पहुंचे। काफी खोजबीन की लेकिन, चालक इरफान का कोई पता नहीं चल सका। इतना ही नहीं कार में सवार लोगों का भी कोई पता नहीं चला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चालक की हत्या कर दी गई है। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि चालक के भाई नजीर अहमद की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा किया गया है। सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से पूरे प्रकरण की पड़ताल की जा रही है। कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का राजफाश कर लिया जाएगा।

See also  गोंडा में 5 साल की स्कूली बच्ची के साथ दरिंदगी, दो नाबालिग छात्रों पर आरोप
Share
Related Articles