Home Breaking News स्कूटी को टक्कर मार 2 KM तक घसीटता रहा डंपर, पत्थर फेंकने पर रुका; घूमने निकले थे दादा-पोते की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्कूटी को टक्कर मार 2 KM तक घसीटता रहा डंपर, पत्थर फेंकने पर रुका; घूमने निकले थे दादा-पोते की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश: महोबा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड हुआ है. यहां स्कूटी से जा रहे एक छह साल के बच्चे और उसके दादा को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में बच्चे के दादा तो दूर जा गिरे, लेकिन बच्चा स्कूटी समेत ट्रक में फंस कर घिसटने लगा. बावजूद इसके ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और दो किमी आगे जाकर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इस हादसे में बच्चे और उसके दादा की मौत हो गई है.

यह घटना शनिवार की शाम को महोबा के कानपुर सागर नेशनल हाईवे पर बीजानगर मोड़ के पास का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहर के नैकाना पुरा में रहने वाले उदित नारायण चंसौरिया (68) और उनके नाती सात्विक (6) के रूप में हुई है. उदित नारायण सेवानिवृत्त शिक्षक थे.

स्कूटी से मंदिर जा रहे थे उदित नारायण

पुलिस के मुताबिक उदित नारायण प्रत्येक शनिवार की शाम तहसील चौराहा स्थित हनुमान मंदिर जाते थे. इस बार मंदिर जाते समय उनका नाती सात्विक भी जिद करने लगा. ऐसे में उन्होंने स्कूटी पर उसे भी बैठा लिया. घर से निकलकर जैसे ही वह महोबा से हाईवे पर आए, कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.

See also  ट्रांसफाॅर्मर के एंगल में उतरा करंट, चपेट में आकर दो किसानों की मौत

https://todaynewsindia.com/14-rounds-of-firing-outside-bjp-leaders-house-in-broad/

दो किमी तक घिसटती रही स्कूटी

हादसे के वक्त उदित नारायण तो उछलकर दूर जा गिरे. इससे उनके सिर में चोट लगी और उनकी मौत हो गई. वहीं उनका नाती सात्विक स्कूटी में फंसा रह गया. इस प्रकार वह ट्रक के साथ घिसटने लगा. इस हादसे के बाद ट्रक चालक ने भी स्पीड बढ़ा दी. हालांकि किड़ारी फाटक के पास ग्रामीणों ने उसे रोक लिया. लोगों की भीड़ देखकर आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...