गाजियाबाद। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर एक बार फिर अवैध निर्माण पर गरजा है। बृहस्पतिवार को उस्मानगढ़ी में तालाब पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं, कुछ लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाले रखा।
जिला प्रशासन ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया है। तीन मकानों को तोड़कर तालाब को अवैध निर्माण से मुक्त कराया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुलिस बल ने समझाकर शांत करा दिया।