Home Breaking News ‘अनुपमा’ के क्रू मेंबर अनिल कुमार मंडल के परिवार को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, सेट पर हो गई थी दर्दनाक मौत
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘अनुपमा’ के क्रू मेंबर अनिल कुमार मंडल के परिवार को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा, सेट पर हो गई थी दर्दनाक मौत

Share
Share

टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) के सेट पर कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ था. दरअसल सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया गया था. वहीं अब खबर सामने आई है कि शो के प्रोडक्शन हाउस ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया है.

मृतक की फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा

दरअसल हाल ही में ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने एक स्टेंटमेंट जारी की है. जिसमें मृतक अजित कुमार मंडल के साथ हुए हादसे पर दुख जताया गया. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि जब ये हादसा हुआ तो मृतक के परिवार को तुरंत बुला लिया गया था. साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने अस्पताल के बिल और बाकी सभी खर्चों की भी पूरी जिम्मेदारी ली है.

अनुपमा की टीम ने दी मृतक के परिवार को सांत्वना

इस बयान में कहा गया है कि मृतक अजीत कुमार के परिवार को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दिए गए हैं. साथ ही हमारी पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके साथ भी खड़ी है. इसके अलावा मृतक के शव और उनके परिवार को होमटाउन पहुंचाने का काम भी प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जाएगा. भगवान अजीत कुमार की आत्मा को शांति दें.

14 नवंबर को सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की मौत

बता दें कि ‘अनुपमा’ के सेट पर ये हादसा 14 नवंबर को हुआ था. जब कैमरा अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहे अजीत कुमार को बिजली का झटका लगा था. जानकारी के अनुसार उन्होंने गलती से लाइव वायर छू लिया था. जिसकी वजह से उनकी सेट पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे से शो की टीम को गहरा सदमा लगा था.

See also  असम में पुलिस के 6 अफसरों-कर्मचारियों को मरणोपरांत मुख्यमंत्री विशेष सेवा पदक, सीमा पर फिर तनाव

बता दें कि ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली मेन लीड में हैं. जो अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीत रही है. वहीं शो टीआरपी की लिस्ट में भी पहले नंबर पर बना हुआ है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...