Home Breaking News अमरोहा: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमरोहा: अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, 5 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. घर में सो रहे परिवार के सात लोगों में से पांच की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात घर के अंदर अंगीठी में आग जलाकर परिवार के सदस्य सो रहे थे. मंगलवार सुबह से शाम तक परिवार के लोगों की कोई चहल-पहल नहीं हुई तो पड़ोसी को शक हुआ. पड़ोसी ने गेट तोड़कर अंदर जाकर देखा तो परिवार के पांच सदस्य मृत अवस्था में पड़े थे, जबकी दो बेहोशी की हालत में थे.

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा सैद नगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ गांव का है. इस समय उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव के सहारे किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं. लोग घर के बाहर और अंदर तक अलाव जला रहे हैं, लेकिन ये अलाव जानलेवा भी हो रहे हैं. दरअसल, अल्लीपुर भूड़ गांव में बीते सोमवार को एक परिवार के लोग घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो गए.

घर के अंदर भरा हुआ था धुआं

रात में अंगीठी से निकला धुआं पूरे घर में भर गया. मंगलवार सुबह से शाम तक जब पड़ोस के लोगों को घर में हलचल नहीं दिखाई दी तो लोगों को अनहोनी का शक हुआ. जब लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में धुआं भरा हुआ था और बिस्तर पर परिवार के लोग पड़े थे. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया.

See also  यूपी पुलिस ने रीक्रिएट किया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर का सीन

सीओ ने की जांच-पड़ताल

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ ने घटना की जांच-पड़ताल की. सीओ ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो की हालत गंभीर है. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घर में अंगीठी का धुआं भरा हुआ था. प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत की बात सामने आ रही है. हालांकि पोस्टरमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...